भारत में कोरोना संकट : लगातार चौथे दिन 30 हजार से कम नए संक्रमित, 38 हजार लोग स्वस्थ
नई दिल्ली, 15 सितम्बर। दक्षिण तटीय राज्य केरल सहित अन्य सभी बड़े राज्यों में कोरोना संक्रमण का दायरा सिकुड़ने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर लगातार चौथे दिन मंगलवार को 30 हजार से कम कुल 27,176 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई तो 38,012 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और 284 लोगों की मौत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।
देश में इलाजरत कोरोना मरीजों की संख्या घटकर 3.51 लाख
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.62 फीसदी तक जा पहुंची है तो एक्टिव रेट गिरकर 1.05 फीसदी रह गया है। एक्टिव केस में लगातार तीसरे दिन 10 हजार से ज्यादा 11,120 की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद मंगलवार तक देश में 3,51,087 मरीज इलाजरत थे।
पिछले 80 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक नए केस
मंत्रालय के अनुसार पिछले लगातार 80 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। मौजूदा साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर दो प्रतिशत है, जो पिछले 82 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.69 प्रतिशत है, जो पिछले 16 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।
केरल में एक्टिव केस गिरकर 2 लाख से कम
राज्यों की बात करें तो केरल मे लगातार दूसरे दिन 20 हजार से कम 15,876 नए केस दर्ज किए गए और 25,654 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 129 लोगों की मौत हुई। एक्टिव केस में 9,907 की एक और बड़ी गिरावट के बाद राज्य में 14 सितम्बर तक इलाजरत मरीजों की संख्या दो लाख से नीचे गिरकर 1,99,428 रह गई थी।
मिजोरम व दिल्ली सहित 13 राज्यों में बढे सक्रिय मामले
हालांकि पूर्वोत्तर के छोटे से राज्य मिजोरम में नए संक्रमितों की संख्या लगभग हर दिन बढ़ रही है। मंगलवार को 1,185 नए केस मिले तो 1,024 लोग स्वस्थ हुए और पांच मरीजों की मौत हुई। एक्टिव केस में 156 की वृद्धि के बाद राज्य में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 13,525 तक जा पहुंची है। मिजोरम, जम्मू-कश्मीर (78), तमिलनाडु (27), दिल्ली (23) व तेलंगाना (29) सहित 13 राज्यों बीते 24 घंटे के दौरान एक्टिव केस बढ़े, लेकिन मिजोरम छोड़ अन्य सभी राज्यों में यह दैनिक वृद्धि 100 से कम रही।
242 दिनों में 75.89 करोड़ लोगों का टीकाकरण
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 242 दिनों में 75.89 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। इनमें मंगलवार को 61.15 लाख लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। दूसरी तरफ 14 सितम्बर तक 54.60 करोड़ लोगों के सैम्पल की जांच की जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –
24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 27,176
24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 38,012
24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 284
अब तक कुल संक्रमित : 3,33,16,755
अब तक कुल स्वस्थ : 3,25,22,171
रिकवरी दर : 97.62%
अब तक कुल मौतें : 4,43,497
मृत्यु दर : 1.33%
इलाजरत मरीज : 3,51,087 (दैनिक गिरावट 11,120)
सक्रियता दर : 1.05%
24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 61,15,690
242 दिनों में कुल टीकाकरण : 75,89,12,277
24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 16,10,829
अब तक कुल सैम्पल की जांच : 54,60,55,796.