‘ऑपरेशन सिंदूर’ का ताजा वीडियो जारी : बीएसएफ ने तबाह की थीं 72 पाकिस्तानी पोस्ट
नई दिल्ली, 27 मई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को पाकिस्तानी क्षेत्र में काफी अंदर तक आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स को छिपने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाया गया है जबकि भारतीय सेना प्रमुख आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही है।
वीडियो में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को नष्ट होते हुए भी दिखाया गया है, जो ऑपरेशन के पैमाने और सटीकता को दर्शाता है। यह फुटेज सीमा पार से होने वाले खतरों के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिक्रिया और कैमरे पर सैन्य काररवाई के माध्यम से पारदर्शिता पर बढ़ते जोर के बारे में एक स्पष्ट संदेश देता है।
BSF has released a full video of operation Sindoor.
Enjoy 😁 pic.twitter.com/8bwC01xV3N
— War & Gore (@Goreunit) May 27, 2025
बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसएफ ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड नष्ट कर दिए, जिनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बरा के लॉन्च पैड भी शामिल हैं।
शशांक आनंद ने कहा, ‘9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाते हुए बिना उकसावे के गोलीबारी की। जवाब में हमने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया और काफी नुकसान पहुंचाया।‘
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वे पाकिस्तानी गोलाबारी की आड़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकवादियों की घुसपैठ की संभावना और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उठाए गए सुरक्षा कदमों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।
वहीं डीआईजी चित्तरपाल सिंह ने कहा कि पाकिस्तान ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और विभिन्न हथियारों का इस्तेमाल करके अब्दुल्लियां जैसे गांवों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा, ‘हमने कई दुश्मन चौकियों, टावरों और बंकरों को नष्ट करके जवाब दिया। करीब 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया। इसके विपरीत, बीएसएफ को संपत्ति या बुनियादी ढांचे का कोई नुकसान नहीं हुआ।’
