1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने जीता उद्घाटन मुकाबला
कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने जीता उद्घाटन मुकाबला

कनिष्कदेव मीडिया क्रिकेट : गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने जीता उद्घाटन मुकाबला

0
Social Share

वाराणसी, 28 दिसम्बर। ‘प्लेयर आफ द मैच’ अमित मिश्र (नाबाद 36 रन, 36 गेंद, छह चौके) एवं सोनू (नाबाद 22 रन, 22 गेंद, एक चौका) की नाजुक वक्त पर खेली गईं जिम्मेदाराना पारियों की मदद से गत उपजेता ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने बुधवार को यहां लालजी एकादश को चार विकेट से परास्त कर आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के अन्तर्गत 35वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में जीत से अपने अभियान का आगाज किया।

एक भारत श्रेष्ठ भारतअभियान के तहत हो रहा आयोजन

काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत आयोजित प्रतियोगिता में बुधवार को सिगरा स्टेडियम के मैदान पर टॉस जीतकर पहले खेलते हुए लालजी एकादश ने 19.2 ओवरों में 88 रनों का स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज अमित मिश्र ने 31 (40 गेंद, चार चौके) और चन्द्रकाश ने 27 रनों (21 गेंद, चार चौके) का अंशदान किया। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने 18 रन देकर चार विकेट लिए। शिवम मिश्र को दो विकेट मिले जबकि विकास और सोनू ने एक-एक विकेट लिया।

28 पर 6 विकेट गिरने के बाद अमित व सोनू ने ईश्वरदेव एकादश को दिलाई जीत

जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 13.3 ओवरों में छह विकेट पर जीत के लिए जरूरी 89 रन जुटा लिए। रविकर दुबे (4-15) और चंद्रप्रकाश (2-18) के सामने एक समय 28 रनों पर ही छह बल्लेबाज लौट चुके थे। लेकिन अमित और सोनू ने सातवें विकेट पर 61 रनों की अटूट भागीदारी से टीम की जीत पक्की कर दी। आरपी गुप्ता और अजय राय ने अम्पायरिंग और नंद कुमार यादव ने स्कोरिंग की।

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया

इसके पूर्व वाराणसी के मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कनिष्कदेव गोरावाला के चित्र पर माल्यार्पण के उपरान्त दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता के उद्घाटन की औपचारिकता पूरी की और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में वाराणसी के पत्रकार जगत की सकारात्मक भूमिका की सराहना की और कहा कि अन्य शहरों की अपेक्षा यह अच्छी बात काशी में दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संघ न केवल पत्रकारिता करता है बल्कि सामाजिक सरोकारों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेता है। यह प्रशंसनीय है।

काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह ने मण्डलायुक्त का स्वागत किया। खेल आयोजन समिति के संयोजक योगेश कुमार गुप्त, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष चंदन रूपानी, मंत्री पंकज त्रिपाठी व खेल उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम चतुर्वेदी ने बुके, शॉल व स्मृति चिह्न देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। संघ के महामंत्री डॉ॰ अत्रि भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया और संघ के पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव नारायण राय ने संचालन किया।

इस अवसर पर संघ के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष उमेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्षद्वय विकास पाठक व राजनाथ तिवारी, एके लारी, रोहित चतुर्वेदी, अखिलेश मिश्र, केबी रावत, शैलेश चौरसिया, शंकर चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता व देव कुमार केशरी सहित बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।

30 दिसम्बर को पराड़कर एकादश और विद्याभास्कर एकादश की मुलाकात

प्रतियोगिता में एक दिन के अवकाश के बाद अगला मैच 30 दिसम्बर को गत चैंपियन पराड़कर एकादश और विद्याभास्कर एकादश के बीच पूर्वाह्न 10 बजे से होगा।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code