इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन : लक्ष्य सेन और सात्विक-चिराग की जोड़ी दूसरे दौर में हारी, भारतीय चुनौती समाप्त
जकार्ता, 23 जनवरी। भारत के शीर्षस्थ पुरुष शटलर लक्ष्य सेन तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की स्टार युगल जोड़ी को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में पराजय झेलनी पड़ी।
इसके साथ ही 4.75 लाख डॉलर ईनामी स्पर्धा से भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और उभरते पुरुष शटलर प्रियांशु राजावत बुधवार को पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गए थे।
निशिमोटो से तीन गेमों के संघर्ष में हारे लक्ष्य
BWF विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य का अंतरराष्ट्रीय सर्किट में संघर्ष जारी रहा और इस्तोरा सेनायन एरेना के कोर्ट नंबर तीन पर गुरुवार को उन्हें 73 मिनट की रोमांचक कश्मकश के बाद जापान की केंटा निशिमोटो के हाथों 16-21, 21-12, 21-23 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता 23 वर्षीय सेन ने मैच में खराब शुरुआत की और पहला गेम गंवा बैठे। हालांकि उन्होंने दूसरा गेम जीत कर अच्छी वापसी की और तीसरे व निर्णायक गेम में भी कड़ी चुनौती पेश की, लेकिन विश्व नंबर 15 निशिमोटो से वह पार नहीं पा सके।

सात्विक-चिराग को थाई जोड़ी के हाथों सीधे गेमों में हार मिली
उधर कोर्ट नंबर एक पर एशियाई खेलों के चैम्पियन सात्विक और चिराग को थाईलैंड के किटिनुपोंग केद्रेन व देचापोल पुआवारानुक्रोह की जोड़ी ने 50 मिनट तक खिंचे दो संघर्षपूर्ण गेमों में 22-20, 23-21 से शिकस्त दी। विश्व नंबर नौ भारतीय जोड़ी वर्ष की पहली दोनों स्पर्धाओं – मलेशिया ओपन व इंडिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
Long, intense and outstanding rally! 🤯
Follow live action: https://t.co/TjoFnU4PnB@HSBC_Sport
#BWFWorldTour #IndonesiaMasters2025 pic.twitter.com/5vz6EWgZpP— BWF (@bwfmedia) January 23, 2025
कपिला-क्रैस्टो की मिश्रित जोड़ी एक गेम की बढ़त कायम नहीं रख सकी
इससे पहले ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी को भी दूसरे दौर में हार का मुंह देखना पड़ा। कोर्ट नंबर तीन पर भारतीय जोड़ी एक गेम की बढ़त नहीं बचा सकी और मलेशिया के पांग रोन हू और सु यिन चेंग की जोड़ी ने 57 मिनट में 18-21, 21-15, 21-19 से जीत हासिल कर ली।
