प्रथम टेस्ट : कुलदीप और सिराज ने बांग्लादेश को फॉलोऑन के भंवर में फंसाया, 404 रनों पर थमी भारतीय पारी
चट्टोग्राम, 15 दिसम्बर। पुछल्ले बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव (4-33) और पेसर मोहम्मद सिराज (3-14) ने मेजबान बल्लेबाजी ध्वस्त कर दी। नतीजा यह हुआ कि जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में जारी प्रथम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स उखाड़े गए तो 133 रनों पर ही आठ विकेट गंवाकर बांग्लादेश फॉलोऑन के भंवर में फंस चुका था। इसके पूर्व भारत की पहली पारी 404 रनों पर जाकर समाप्त हुई। यानी बांग्लादेश अब भी मेहमानों से 271 पीछे है और उसे फॉलोऑन से बचने के लिए 72 रनों की दरकार है।
That's Stumps on Day 2 of the first #BANvIND Test!
A dominating show with the ball by #TeamIndia! 👍👍
4⃣ wickets for @imkuldeep18
3⃣ wickets for @mdsirajofficial
1⃣ wicket for @y_umeshScorecard ▶️ https://t.co/CVZ44NpS5m pic.twitter.com/SkqzNIqlSj
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
102 पर ही गिर चुके थे बांग्लादेश के 8 विकेट
दूसरे सत्र में पानी मध्यांतर के कुछ देर बाद बांग्लादेशी पारी शुरू होते ही सिराज और कुलदीप ने ऐसी लाइन लगाई कि 35 ओवरों में बांग्लादेश के आठ विकेट सिर्फ 102 रनों पर जा गिरे थे। इस दौरान मुशफिकुर रहमान (28), लिट्टन दास (24) व जाकिर हुसैन (20) ही 20 का आंकड़ा छू सके थे। कुलदीप व सिराज के बीच एक विकेट उमेश यादव के हिस्से भी आया था।
फिलहाल पहले दोनों एक दिनी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में अपनी बहुमूल्य पारियों से बांग्लादेश को सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले मेहदी हसन मिराज (नाबाद 16) व इबादत हुसैन (नाबाद 13) ने बिखराव रोका और नौवें विकेट के लिए अटूट 31 रनों की साझेदारी से बचे नौ ओवरों का खेल निकाल दिया। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि तीसरी सुबह भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी मेजबान बल्लेबाजों को निबटाते हैं।
अश्विन व कुलदीप के बीच 87 रनों की साझेदारी
इससे पहले दिन में रविचंद्रन अश्विन (58 रन, 113 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और कुलदीप (40 रन, 114 गेंद, पांच चौके) के बीच आठवें विकेट पर हुई 87 रनों की साझेदारी से भारत 400 रनों से ऊपर का स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। इस दौरान अश्विन के बल्ले से जहां 13वां टेस्ट अर्धशतक निकला वहीं कुलदीप ने टेस्ट करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।
A gallant effort from @ashwinravi99 and @imkuldeep18 helps #TeamIndia breach the 400-run mark. Ashwin departs after an excellent half-century and Kuldeep made a vital 40.
Live – https://t.co/CVZ44NpS5m #BANvIND pic.twitter.com/Z2TcZ0AhOv
— BCCI (@BCCI) December 15, 2022
फिलहाल सुबह छह विकेट पर 278 रनों से भारत की पारी आगे बढ़ाने वाले श्रेयस अय्यर (86 रन, 192 गेंद, 10 चौके) भी चेतेश्वर पुजारा (90) की भांति शतक के करीब जाकर ठिठक गए। पिछली शाम के निजी स्कोर में सिर्फ छह रन जोड़ सके श्रेयस को दिन के आठवें ओवर में इबादत हुसैन ने बोल्ड किया। बांग्लादेश के लिए स्पिनरद्वय मेहदी हसन मिराज व ताइजुल इस्लाम ने आपस में आठ विकेट बांटे।