1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. आईपीएल 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स की आसान जीत में क्रुणाल पंड्या चमके, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार
आईपीएल 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स की आसान जीत में क्रुणाल पंड्या चमके, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार

आईपीएल 2023 : लखनऊ सुपर जाएंट्स की आसान जीत में क्रुणाल पंड्या चमके, सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार दूसरी हार

0
Social Share

लखनऊ, 7 अप्रैल। लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सत्र में घरेलू मैदान पर श्रेष्ठ प्रदर्शन का क्रम जारी रखा और शुक्रवार को हरफनमौला क्रुणाल पंड्या के चमकीले प्रदर्शन की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 24 गेंदों के रहते पांच विकेट की आसान शिकस्त दे दी।

एसआरएच की टीम 121 रनों तक ही पहुंच सकी

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच की टीम वामहस्त स्पिनर पंड्या (3-18) और उनके साथी गेंदबाजों के सम्मुख आठ विकेट पर 121 रनों तक ही पहुंच सकी। जवाब में एलएसजी ने कप्तान केएल राहुल (35 रन, 31 गेंद, चार चौके) और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ क्रुणाल (34 रन, 23 गेंद, एक छक्का, चार चौके) की उपयोगी पारियों से 16 ओवरों में पांच विकेट पर 127 रन बना लिए।

लगातार दूसरी जीत से एलएलजी अंक तालिका में शीर्ष पर

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम तीन मैचों में दूसरी जीत से अंक तालिका में चार अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। गृह  मैदान पर पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद राहुल एंड कम्पनी को चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 12 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा था।

हालांकि गत चैंपियन गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स ने दो-दो मैच खेलकर चार-चार बटोरे हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट कमजोर हैं और वे क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। वहीं हैदराबादी टीम दो मैचों में लगातार दूसरी हार के बाद 10वें व अंतिम स्थान पर खिसक गई है।

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी में राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 35 रन (41 गेंद, चार चौके) बनाए। नौ ओवरों में 55 पर ओपनर अनमोलप्रीत सिंह (31 रन, 26 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) सहित चार विकेट गिरने के बाद राहुल ने वाशिंगटन सुंदर (16) के साथ मिलकर 39 रनों की सबसे बड़ी भागीदारी की। अब्दुल समद (नाबाद 21 रन, 10 गेंद, दो छक्के, एक चौका) ने अंत तक टिकते हुए दल को 120 के पार पहुंचाया। क्रुणाल के अलावा अमित मिश्र 23 रन देकर दो विकेट लिए।

राहुल व क्रुणाल के बीच 55 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी

जवाबी काररवाई में छह ओवरों में 45 रनों के भीतर काइल मेयर्स (13) व दीपक हुड्डा (7) के विकेट खोने के बाद राहुल व क्रुणाल ने 38 गेंदों पर 55 रनों की भागीदारी से लखनऊ को 100 रनों तक पहुंचाया। हालांकि इसके बाद 14 रनों के भीतर तीन बल्लेबाज लौट गए और आदिल रशीद (2-23) ने तो 15वें ओवर की पहली दो गेंदों पर राहुल सहित दो शिकार कर लिए।

स्कोर कार्ड

लेकिन मार्कस स्टोइनिस (नाबाद 10 रन, 13 गेंद, दो चौके) व निकोलस पूरन (नाबाद 11 रन, छह गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। इनमें पूरन ने 16वें ओवर में नटराजन की अंतिम गेंद पर विजयी छक्का जड़ा।

शनिवार के मैच : राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (गुवाहाटी, अपराह्न 3.30 बजे), मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code