केजरीवाल का आरोप – गुजरात के आगामी विधानसभा चुनाव के कारण हमारे खिलाफ की गई सीबीआई की छापेमारी
नई दिल्ली, 26 अगस्त। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण दिल्ली के मंत्रियों के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा हाल में छापेमारी की गई है।
भाजपा का गुजरात का किला खतरे में है, टूट रहा है
दिल्ली विधानसभा के एक विशेष सत्र को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, “हम यह साबित करने के लिए दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाएंगे कि ‘आप’ का कोई विधायक नहीं टूटा है। भाजपा का गुजरात का किला खतरे में है, टूट रहा है।”
जो राष्ट्र विरोधी ताक़तें नहीं चाहती भारत का विकास हो वो Delhi Govt गिराना चाहती हैं। Gujarat चुनाव तक झूठे Case का सिलसिला जारी रहेगा
इन्होंने 5500 Cr में 277 MLA ख़रीदे।ये पैसा जनता की जेब से गया। जनता का ख़ून चूस दोस्तों के Loan माफ़/MLA ख़रीदे जा रहे हैं
-CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/T1Q0uPlWU0
— AAP (@AamAadmiParty) August 26, 2022
निहित स्वार्थों की वजह से दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के कारण प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) हमारे खिलाफ छापेमारी कर रही हैं। सीबीआई को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर छापे के दौरान एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। निहित स्वार्थों की वजह से अब दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने मणिपुर, गोवा, मध्य प्रदेश, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र में सरकारों को गिरा दिया।’
भाजपा अब तक 277 विधायकों को खरीद चुकी है
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि विधायकों को खरीदने के लिए भाजपा जीएसटी संग्रह, पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा अब तक 277 विधायकों को खरीद चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘दिल्ली के उपराज्यपाल ने अब हमारे स्कूलों की जांच शुरू की है। वे स्कूलों और अस्पतालों में किए जा रहे अच्छे कामों को रोकना चाहते हैं।’