जेपी नड्डा का कांग्रेस पर प्रहार : छत्तीसगढ़ 5 साल से ‘ग्रहण’ के अधीन है, अब इसे हटाने का समय आ गया
डोंगरगढ़ (छत्तीसगढ़), 29 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य पांच साल से ‘ग्रहण’ के अधीन है और अब इसे हटाने का समय आ गया है। नड्डा ने डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस जनता के कल्याण की नहीं बल्कि हमेशा अपने या अपने परिवार के कल्याण के बारे में सोचती है।
नड्डा ने कहा कि लोगों को यह तय करना होगा कि वे ऐसी सरकार चुनना चाहते हैं, जो खुद की सेवा करती हो या वह जो लोगों की सेवा करती हो। डोंगरगढ़ उन 20 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जहां चुनाव के पहले चरण में सात नवम्बर को मतदान होगा। अन्य 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवम्बर को मतदान होगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा विकास के लिए रखी गई एक भी ईंट या पत्थर नहीं
भाजपा नेता ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में अपनी पहली चुनावी रैली का शंखनाद देवी मां बम्लेश्वरी की पावन धरती से किया। डोंगरगढ़, पहाड़ी में स्थित मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। यह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र का सीमावर्ती इलाका है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा विकास के लिए रखी गई एक भी ईंट या पत्थर नहीं है। लेकिन मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा राज्य में विकास की हर एक ईंट पर अपनी भूमिका का दावा कर सकती है।’
वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में सोचा, कांग्रेस ने नहीं
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने कभी भी लोगों के बारे में नहीं सोचा, उसने केवल अपने और अपने परिवार के बारे में सोचा.. कांग्रेस (तत्कालीन मध्य प्रदेश) में मुख्यमंत्रियों की एक लंबी श्रृंखला थी – अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा और श्यामाचरण शुक्ला। वहीं प्रधानमंत्रियों (केंद्र में पिछली कांग्रेस सरकार में) की भी एक लंबी श्रृंखला थी। लेकिन छत्तीसगढ़ को इसका नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने दिया था।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री @JPNadda जी की ठेलकाडीह में जनसभा… https://t.co/pe2DTLAHGf
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 29, 2023
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने यहां शासन किया, लेकिन कभी छत्तीसगढ़ के बारे में नहीं सोचा और यह वाजपेयी जी ही थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लोगों के बारे में सोचा।’ उल्लेखनीय है कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान ही मध्य प्रदेश से अलग होकर 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य अस्तित्व में आया था।
भ्रष्टाचार को लेकर भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए, नड्डा ने कहा, ‘शनिवार को चंद्रग्रहण था। छत्तीसगढ़ पांच साल से ग्रहण के अधीन है और इसे हटाने का अवसर आ गया है।’ भाजपा अध्यक्ष ने बघेल सरकार में कथित घोटालों को गिनाते हुए पूछा कि क्या यह सरकार भ्रष्ट है या नहीं? क्या इस सरकार को सत्ता में बने रहने का अधिकार है? (जिस पर सभा में मौजूद लोगों ने हां में जवाब दिया)। उन्होंने लोगों से डोंगरगढ़ सीट से भाजपा के उम्मीदवार विनोद खांडेकर का समर्थन करने और अगले महीने के चुनाव में भाजपा को सत्ता में लाने का आग्रह किया।