जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर
श्रीनगर, 11 मई। सुरक्षाबलों ने मंगलवार की सुबह अनंतनाग में एक मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। इससे पहले शोपियां जिले में गत छह मई को हुई मुठभेड़ में भी तीन आतंकी मारे गए थे। इस दौरान एक आतंकी ने आत्मसमर्पण भी किया था।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। जिले के कोकरनाग इलाके में आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। घेरा सख्त होते देख छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया। फिलहाल ऑपरेशन जारी है।
इसके पूर्व उपजिला की पतराडा पंचायत के जंगलों में लोगों ने रविवार देर शाम कुछ संदिग्धों को घूमते देखा था। पुलिस ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और सेना को साथ लेकर सोमवार सुबह पतराडा के जंगलों की घेरेबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। हालांकि दिनभर चले अभियान के बाद जब कुछ भी हाथ नहीं लगा तो इसे रोक दिया गया।