
बॉलीवुड : ‘इत्तु सी बात’ का ट्रेलर रिलीज, 17 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
मुंबई, 1 जून। ‘लुका छुपी’ और ‘मिमी’ सरीखी फिल्मों के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर इस बार अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आए हैं। इस क्रम में उनकी आगामी फिल्म ‘इत्तु सी बात’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो गया।
अदनान अली निर्देशित फिल्म एक एक रोमांटिक कॉमेडी प्रेम कहानी है। इसका निर्माण लक्ष्मण उतेकर और नरेंद्र हीरावत ने एनएच स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है। फिल्म में भूपेंद्र जदावत, गायत्री भारद्वाज, धीरेंद्र गौतम और फरीदा जलाल अपनी मुख्य भूमिका में है।
फिल्म में भूपेंद्र जदावत बिट्टू की भूमिका निभा रहे है। वहीं गायत्री भारद्वाज सपना के किरदार में है। बिट्टू सपना को बचपन से ही बहुत चाहता है, लेकिन सपना चाहती है कि उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे आईफोन गिफ्ट करे। बिट्टू ने भी आईफोन खरीदने के लिए ठान लिया है, लेकिन आईफोन की कीमत एक लाख 31 हजार 900 रूपये है। अब इतना पैसा बिट्टू कहां से लाएंगे।
इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में हुई है। इस फिल्म के गानों को सिंगर जुबिन नौटियाल, टोनी कक्कड़, अरिजीत सिंह, श्रेया घोषाल और असीस कौर ने अपनी आवाज दी है जबकि विशाल मिश्र ने म्यूजिक दिया है। यह फिल्म 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।