1. Home
  2. हिन्दी
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने आवास पर हुए अचेत, अस्पताल में कराया गया भर्ती
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने आवास पर हुए अचेत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने आवास पर हुए अचेत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

0
Social Share

यरूशलम, 16 जुलाई। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शनिवार की शाम तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मीडिया खबरों के अनुसार पीएम नेतन्याहू कैसरिया स्थित अपने आवास पर अचानक बेहोश हो गये। उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें आनन-फानन में लेकर रामत गान पहुंचे, जहां उन्हें शीबा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया।

कैसरिया स्थित आवास पर छुट्टी मनाने के लिए गए थे

73 वर्षीय पीएम नेतन्याहू के स्वास्थ्य के संबंध में मिली प्रारंभिक खबरों के अनुसार अत्यधिक गर्मी के कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी, जिस कारण वह बेहोश हो गए। वह कैसरिया स्थित आवास पर छुट्टी मनाने के लिए गए थे। हालांकि इजराइली प्रशासन ने उनके स्वस्थ्य होने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह ठीक हैं और रात भर अस्पताल में ही रहेंगे।

अस्पताल में भर्ती होने के बाद पीएम नेतन्याहू ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैंने शुक्रवार की छुट्टी गैलिली सागर में 38 सेल्सियस (100.4 फ़ारेनहाइट) तापमान के बीच मनाई। भगवान का शुक्र है कि मैं अब वास्तव में अच्छा महसूस कर रहा हूं।’

इसके साथ ही नेतन्याहू ने इजराइल की जनता से अपील करते हुए कहा, “मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि कड़ी धूप में कम से कम समय बिताएं, अधिक से अधिक पानी पिएं। उम्मीद करता हूं कि हम सभी का नया सप्ताह अच्छा बीतेगा।’

अत्यधिक गर्मी से शरीर में पानी की कमी के चलते चक्कर आया

पीएम नेतन्याहू के दफ्तर की ओर से इस संबंध में दी गई जानकारी के अनुसार उन्हें हल्के चक्कर की शिकायत के बाद डॉक्टरों की सिफारिश पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट में कहा गया कि भारी गर्मी के कारण उनके शरीर में पानी की कमी हो गई थी, जिसके कारण उन्हें परेशानी हुई। अस्पताल में उनका नियमित परीक्षण चल रहा है।

इजराइली मीडिया ने कहा कि पीएम को भारी सुरक्षा के बीच तेल अवीव के शीबा मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया। जब वह अस्पताल में दाखिल हुए तो पूरी तरह से सचेत थे और खुद चलकर आपातकालीन कक्ष की ओर गय। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वह पूरी तरह से ठीक हैं और फिलहाल इजराइल की सरकार उनकी जगह किसी अन्य विकल्प की तलाश नहीं कर रही है।

पीएम नेतन्याहू के कार्यालय ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि रविवार की निर्धारित कैबिनेट बैठक सोमवार को होगी और पीएम खुद उसमें मौजूद रहेंगे। विपक्षी नेता यायर लैपिड ने भी पीएम के स्वास्थ्य के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू के पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

ह्वाइट हाउस ने भी नेतन्याहू के स्वस्थ होने की कामना की

उधर अमेरिकी राजधानी वॉशिंगटन में ह्वाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता ने भी इस संबंध में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘अमेरिका इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code