नई दिल्ली, 30 मई। आईपीएल 2025 सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम का फैसला 29 मई को हो गया जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने पंजाब किंग्स को पहले क्वालीफायर मुकाबले में 8 विकेट से मात दी। इस मैच में पंजाब किंग्स की हार का सबसे बड़ा कारण उनकी खराब बल्लेबाजी है। वहीं आरसीबी के लिए जहां तेज गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर्स में अपना कमाल दिखाया तो वहीं स्पिन में सुयश भी अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहे। इस मुकाबले में विराट कोहली का एक वीडियो भी खूब चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें वह पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी मुशीर खान पर तंज कसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
ये तो पानी पिलाता है
आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम ने जब 60 के स्कोर पर अपने छह विकेट गंवा दिए थे तो उन्होंने उसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मुशीर खान को प्लेइंग 11 में जोड़ने का फैसला किया। मुशीर के लिए आईपीएल में ये उनका डेब्यू मुकाबला भी था। जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय पारी का 9वां ओवर चल रहा था जो आरसीबी से लेग स्पिनर सुयश शर्मा फेंक रहे थे। मुशीर जब पिच पर पहली गेंद का सामना करने जा रहे थे तो उस समय विराट कोहली स्लिप पर फील्डिंग कर रहे थे। इसी दौरान कोहली ने मुशीर खान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये तो पानी पिलाता है।
अपने डेब्यू मैच में कोई कमाल नहीं दिखा सके मुशीर खान
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था, इसके बाद से वह लगातार अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे थे जो उन्हें 29 मई को क्वालीफायर-1 मुकाबले में मिला। मुशीर के लिए ये डेब्यू किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ जिसमें वह सिर्फ तीन गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले ही सुयश शर्मा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बोल्ड हो गए। आरसीबी की टीम को इस मुकाबले में 102 रनों का टारगेट मिला था जिसका पीछा उन्होंने सिर्फ 10 ओवर्स में ही कर लिया। आरसीबी के लिए बल्लेबाजी में फिल साल्ट का कमाल देखने को मिला जिन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 56 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली।
