चेन्नई, 9 अगस्त। भारत ने यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट की राउंड रॉबिन लीग में अपना अपराजेय क्रम जारी रखा और बुधवार को खेले गए आखिरी लीग मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोलों की मदद से चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 4-0 से हराकर छह टीमों के बीच शीर्ष स्थान हासिल किया।
Hero Moments of the Match
Match 15
Pakistan vs India#Hero#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/6szdbuTigB— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 9, 2023
सेमीफाइनल में पहले ही प्रवेश पा चुके भारत को राउंड रॉबिन लीग में शीर्ष स्थान
सेमीफाइनल में पहले ही स्थान पक्का कर चुके भारत ने मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले गए इस एकतरफा मैच के चारों क्वार्टर में एक-एक गोल किए। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (15वें और 23वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर पर अपने दो गोल किए। जुगराज सिंह ने भी 36वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल किया जबकि आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागा। हरमनप्रीत को ‘हीरो ऑफ द मैच’ घोषित किया गया जबकि विवेक सागर प्रसाद मैच के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने में सफल रहे।
This crowd is going to blow the roof off the stadium tonight.
Vanakkam Chennai for this grand gesture 🙏#HockeyIndia #IndiaKaGame #HACT2023 pic.twitter.com/PQp0xQl4eS
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 9, 2023
भारत की सेमीफाइनल में जापान से होगी टक्कर
पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंचा। भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा। पाकिस्तान और चीन की टीमें राउंड रॉबिन लीग में क्रमशः पांचवें व छठे स्थान पर रहने के कारण बाहर हुईं।
Hero Asian Champions Trophy Chennai 2023
Current Teams' Standings and Points Table#Hero#HACT2023#asiahockey pic.twitter.com/bvVSCgqLQV— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) August 9, 2023
भारत की बात करें तो उसने पांच मैचों में चार जीत और एक ड्रा से सर्वाधिक 13 अंक बटोरे। मेजबानों ने अन्य मैचों में चीन को 7-2, मलेशिया को 5-0 और कोरिया को 3-2 से शिकस्त दी थी जबकि जापान से उसकी मुलाकात 1-1 बराबरी पर छूटी थी।