1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. आईपीएल 2023 : केकेआर के चोटिल कप्तान श्रेयस बाहर, नीतीश राणा संभालेंगे टीम की कमान
आईपीएल 2023 : केकेआर के चोटिल कप्तान श्रेयस बाहर, नीतीश राणा संभालेंगे टीम की कमान

आईपीएल 2023 : केकेआर के चोटिल कप्तान श्रेयस बाहर, नीतीश राणा संभालेंगे टीम की कमान

0
Social Share

कोलकाता, 27 मार्च। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण की शुरुआत से पहले दो बार के पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को तगड़ा झटका लगा, जब पीठ की चोट से परेशान कप्तान श्रेयस अय्यर सोमवार को लगभग पूरे सत्र से बाहर हो गए। टीम प्रबंधन ने नीतीश राणा को आईपीएल के आगामी चरण के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया।

अय्यर को करानी पड़ सकती है पीठ की सर्जरी

गौरतलब है कि अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के दौरान अपने अय्यर की पीठ की चोट उभरी थी। बताया जा रहा है कि अय्यर को पीठ की सर्जरी करानी पड़ सकती है, जिससे उनके पूरे सत्र से बाहर रहने का खतरा मंडरा रहा है।

केकेआर के बयान से तो साफ संकेत मिलता है कि अय्यर के जल्दी वापसी करके खेलने की संभावना असंभव दिखती है। केकेआर के बयान के अनुसार, ‘श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नीतीश राणा टीम के कप्तान होंगे। अय्यर पीठ की चोट से उबर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस इससे उबरकर आईपीएल 2023 के चरण के कुछ हिस्से में खेलेंगे।’

नीतीश राणा 2018 से केकेआर के लिए खेल रहे

केकेआर के बयान में कहा गया, ‘हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास नीतीश जैसा खिलाड़ी है, जिनके पास सफेद गेंद की क्रिकेट में अपनी राज्य की टीम की अगुआई करने के साथ 2018 से केकेआर के साथ आईपीएल का अपार अनुभव है, जिससे वह हमारे लिए शानदार काम करेंगे।’

वहीं राणा ने कहा, ‘केकेआर 2018 से मेरा घर है और टीम की कप्तानी करना फख्र की बात है। इससे मुझे शीर्ष स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी। मेरे लिए नेतृत्व क्षमता दिखाने का यह सुनहरा मौका है और मैं खुद ही नहीं बल्कि टीम से भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराने की कोशिश करूंगा। मैं श्रेयस को जल्दी ठीक होने के लिए शुभकामना देता हूं।’

राणा ने 91 आईपीएल मैचों में बनाए हैं 2,181 रन

बाएं हाथ के तेजतर्रार बल्लेबाज 29 वर्षीया राणा 2018 से कोलकाता फ्रेंचाइजी के साथ हैं और तब से लगातार पांच सत्रों में वह 300 से अधिक रन बनाते रहे हैं। वह अब तक 91 आईपीएल मैचों में 2181 रन बना चुके हैं। उनके पास घरेलू सर्किट में दिल्ली की टीमों का नेतृत्व करने का भी अनुभव है।

राणा ने जुलाई, 2021 में श्रीलंका के दौरे पर तीनों अंतरराष्ट्रीय अनुभवों के साथ दो टी20 और एक वनडे में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। राणा को मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित और सहयोगी स्टाफ के तहत मैदान से बाहर सभी आवश्यक समर्थन मिलेंगे। केकेआर की एक अप्रैल को पंजाब किंग्स से पहली भिड़ंत होनी है।

संदीप शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली

इस बीच पंजाब के अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2023 के लिए राजस्थान रॉयल्स टीम में चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। प्रसिद्ध कमर के ऑपरेशन के कारण क्रिकेट से दूर हैं। वहीं आईपीएल में 104 मैचों में 114 विकेट ले चुके संदीप नीलामी में बिक नहीं सके थे ।

राजस्थान रॉयल्स द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस सत्र में रॉयल्स के लिए खेलेंगे, जिन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली है। संदीप को 50 लाख रुपये की बेस कीमत पर खरीदा गया है। वह टूर्नामेंट के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से हैं, जिन्होंने दस सत्रों में 100 से अधिक विकेट लिए हैं।’

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code