मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ‘इंडिगो’ के विमान से टकराया पक्षी, यात्रा रद
मेंगलुरु, 25 मई। मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) के रनवे पर दुबई जा रहे एक विमान से गुरुवार की सुबह पक्षी टकरा गया जिससे उड़ान रद्द करनी पड़ी। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है। पक्षी विमानन कम्पनी ‘इंडिगो’ के विमान के पर से टकरा गया, जो उड़ान भरने को तैयार था।
पायलट ने तुरंत हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) को सूचित किया और उड़ान रद कर दी गई। घटना के बाद 160 यात्रियों को विमान से उतारा गया। इस घटना से हवाई अड्डे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। बाद में, यात्रियों को बेंगलुरु से आए दूसरे विमान से दुबई ले जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई।
एमआईए के अधिकारियों ने एक बयान में बताया कि उड़ान 6ई1467 आईएक्सई-डीएक्सबी (जिसे सुबह आठ बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरनी थी) ‘टैक्सीवे’ से रनवे में प्रवेश करते ही एक पक्षी से टकरा गई। पायलट ने एटीसी को इसकी सूचना दी और सुबह साढ़े आठ बजे विमान ‘एप्रन’ (विमानों को खड़े किए जाने की जगह) पर लौट आया। इसके बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया।
बयान के अनुसार, ‘‘इंडिगो ने उन 165 यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा की व्यवस्था की है, जिन्हें उड़ान संख्या 6ई5347 से (सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर) बेंगलुरु जाना था। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ दुबई के लिए विमान पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर रवाना हुआ।