भारत की महिला व पुरुष क्रिकेट टीमें 3 जून को लंदन पहुंचेंगी, ब्रिटिश सरकार ने परिवार लाने की दी अनुमति
नई दिल्ली, 1 जून। भारत की महिला व पुरुष क्रिकेट टीमें बुधवार, दो जून को इंग्लैंड के लंबे दौरे पर रवाना होंगी। इसके ठीक पहले ब्रिटिश सरकार ने टीम इंडिया को बड़ी राहत प्रदान की है। इसके तहत भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को अपने परिवार को दौरे पर साथ रखने की अनुमति दी गई है।
इंग्लैंड में साढ़े तीन माह तक रहेगी टीम इंडिया
गौरतलब है कि विराट कोहली के नेतृत्व में पुरुष टीम इंग्लैंड में साढ़े तीन माह तक रहेगी। इस दौरान टीम इंडिया को 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल और और फिर चार अगस्त से 14 सितम्बर के बीच इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है जबकि महिला टीम इंग्लैंड से एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी।
भारतीय टीम फिलहाल मुंबई के एक होटल में क्वारंटीन में है, जिसकी अवधि मंगलवार को खत्म होगी। दोनों ही टीमें अपने परिवार के साथ तीन जून को लंदन पहुंचेगी, जहां से उन्हें साउथैम्पटन ले जाया जाएगा। साउथैम्पटन में खिलाड़ियों को उनके परिवार के साथ फिर क्वारंटीन में रखा जाएगा। क्वारंटीन अवधि पूरी करने के बाद पुरुष टीम साउथैम्पटन में ही रहेगी और न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलेगी जबकि महिला टीम ब्रिस्टल रवाना हो जाएगी।
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गत 29 मई को घोषणा की थी कि यूके सरकार ने डब्ल्यूटीसी फाइनल को स्थानीय कोविड प्रोटोकॉल से कुछ छूट दी है। सरकार अगर छूट नहीं देती तो भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड नहीं जा सकते थे। ज्ञातव्य है कि भारत में कोरोना महामारी को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के ब्रिटेन आने पर रोक लगा रखी है।