पेरिस ओलम्पिक हॉकी : भारत दूसरी जीत से अंतिम आठ में, आयरलैंड के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत ने किए दोनों गोल
पेरिस, 30 जुलाई। रिकॉर्ड आठ बार की चैम्पियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलम्पिक खेलों में मंगलवार को अपना अजेय क्रम बरकरार रखा और पूल बी के अपने तीसरे मैच में आयरलैंड को 2-0 से हराने के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
A brilliant team performance helped us earn those crucial 3 points in the group stage against Ireland today.
We started with a strong attacking intent in Q1 and the momentum led us to a penalty stroke which was converted with by Harmanpreet Singh.
Q2 began with the same… pic.twitter.com/VQZUgS8hSC— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 30, 2024
यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम खेले गए इस मैच में FIH विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत के लिए दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह (11वां और 19वां मिनट) में किया। हरमनप्रीत तीन मैचों में अब तक चार गोल कर चुके हैं। पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 की जीत में उन्होंने अंतिम क्षणों में पेनाल्टी स्ट्रोक से निर्णायक गोल किया था जबकि सोमवार को भी खेल समाप्ति से एक मिनट पूर्व किए गए उनके इकलौते गोल से भारत ने अर्जेंटीना को 1-1 की बराबरी पर रोका था।
बेल्जियम-ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले भारत पूल में शीर्ष पर
हरमनप्रीत एंड कम्पनी इस जीत के साथ ही छह टीमों के पूल बी में सात अंकों के साथ फिलहाल शीर्ष पर पहुंच गई है। वैसे आज के अंतिम मैच में गत चैम्पियन बेल्जियम व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मैच से ग्रुप विजेता का फैसला हो सकता है। आपसी मुलाकात के पहले दोनों ही टीमें दो-दो मैचों छह-छह अंक लेकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं। वहीं अर्जेंटीना (दो मैच, एक अंक), न्यूजीलैंड (दो मैच, शून्य) व आयरलैंड (तीन मैच, शून्य) क्रमशः चौथे, पांचवें छठे स्थान पर हैं। इनमें न्यूजीलैंड व अर्जेंटीना की टीमें भी आज ही भिड़ेंगी।
मध्यांतर के पहले ही भारत ने कर दिए थे दोनों गोल
मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की। टीम ने खेल के दूसरे मिनट में ही पेनाल्टी कॉर्नर हासिल करते हुए रोमांच को बढ़ा दिया। हालांकि हरमनप्रीत सिंह की हिट आयरिश खिलाड़ी मैथ्यू नेल्सन ने रोक दी। खैर, हरमनप्रीत 11वें मिनट में पेनाल्टी स्ट्रोक के जरिए गोल कर टीम का खाता खोल दिया। क्रेग फुल्टन की आयरिश टीम ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत भी पेनाल्टी कॉर्नर से की। लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय खिलाड़ियों की बढ़त 19वें मिनट में दोगुनी हो गई, जब हरमनप्रीत की हरमनप्रीत की पेनाल्टी कॉर्नर हिट सही निशाने पर लगी।
Hats Up to #HarmanpreetSingh Scores Goal for India 🏑 #INDvARG 🇮🇳 1-1 🇦🇷.
Best wishes to #TeamIndia for next Matches .#Paris2024 #Cheer4Bharat #Olympics #Hockey pic.twitter.com/CCs21igSHc— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) July 29, 2024
इसके बाद आयरिश खिलाड़ियों ने गोल उतारने की भरसक कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत डिफेंस के आगे उन्हें निराशा हाथ लगी। खेल के तीसरे क्वार्टर में भारत का दबदवा कायम रहा। एक तरफ भारतीय टीम लगातार स्कोर में इजाफा करने की कोशिश कर रही थी तो वहीं आयरलैंड की टीम मैच का अपना पहले स्कोर की तलाश में दिखी। भारत ने खेल के चौथे क्वार्टर में भी अपना जलवा कायम रखा। हालांकि, टीम को इस मैच के अंतिम क्वार्टर में कोई सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन भारतीय खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ लगातार दबाव बनाते रहे और मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी।
गत चैम्पियन बेल्जियम से गुरुवार को होगी मुलाकात
भारत का अगला मैच टोक्यो स्वर्ण पदक विजेता टीम बेल्जियम से गुरुवार, एक अगस्त को होगा जबकि पांचवें व अंतिम लीग मैच में उसकी मुलाकात अगले दिन, दो अगस्त को ऑस्ट्रेलिया से होगी। प्रत्येक पूल से शीर्ष चार-चार टीमें नॉकआउट क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी।