विश्व महिला मुक्केबाजी में भारत के 4 रजत पक्के – नीतू, निकहत, लवलीना व स्वीटी फाइनल में
नई दिल्ली, 23 मार्च। मेजबान भारत के लिए यहां जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार का दिन शानदार रहा, जब रिंग में उतरीं उसकी चारों मुक्केबाज संबंधित भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई। नीतू घंघास (48 किलो), निकहत जरीन (50 किलो), लवलीना बोरगोहेन (75 किलो) व स्वीटी बूरा (81 किलो) ने सेमीफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर भारत के लिए कम से कम चार रजत पदक पक्के कर दिए।
🥊 Nitu Ghanghas (48kg) ✅
🥊 Nikhat Zareen (50kg) ✅
🥊 Lovlina Borhohain (75kg) ✅
🥊 Saweety (81kg) ✅
Fabulous day for India at Women’s World Boxing Championships as all the 4 Indian pugilists won their respective Semis bouts and are through to Finals 😍 #WWCHDelhi pic.twitter.com/WfNfhfF88S— India_AllSports (@India_AllSports) March 23, 2023
मौजूदा चैंपियन निकहत की एकतरफा जीत
मौजूदा चैंपियन निकहत जरीन ने रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कोलंबिया की इंग्रिट वालेंसिया को 5-0 से शिकस्त दी। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निकहत ने अपनी फुर्ती और रणनीतिक दक्षता से वालेंसिया को पराजित किया और अपने खिताब के बचाव की ओर कदम बढ़ाना जारी रखा।
— SAI Media (@Media_SAI) March 23, 2023
नीतू की दमदार वापसी
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीतू ने कजाखस्तान की अलुआ बाल्कीबेकोवा पर 5-2 से जीत हासिल की। नीतू और बाल्कीबेकोवा के बीच मुकाबला पिछले साल के क्वार्टरफाइनल जैसा ही था। इसमें राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू और बाल्कीबेकोवा ने पहले दौर में एक दूसरे पर जमकर मुक्के जड़े। हालांकि कजाखस्तान की मुक्केबाज ज्यादा हावी रहीं, जिससे पहला राउंड 3-2 से उनके नाम रहा।
.@NituGhanghas333 reaches FINALS of the IBA Women's #Boxing 🥊 Championships
The Fight for 🥇is now ON!
The star boxer defeats 🇰🇿's 2022 World Championship 🥈 Medalist, Alua Balkibelova 5-2 in the 48 KG Category
Heartiest congratulations Rockstar 👏🇮🇳 pic.twitter.com/IGmCr7vdWU
— SAI Media (@Media_SAI) March 23, 2023
दूसरे राउंड में हालांकि नीतू ने मजबूत वापसी करते हुए दमदार ‘हुक्स’ और ‘जैब्स’ जड़े। दोनों मुक्केबाज एक दूसरे को जकड़ने की कोशिश करती रहीं, लेकिन नीतू इस राउंड को अपने नाम करने में सफल रही। अगले तीन मिनट काफी तनावपूर्ण रहे जिसमें नीतू ने बाल्कीबेकोवा से बेहतर प्रदर्शन किया जिससे मुकाबले का ‘रिव्यू’ किया गया और उन्हें विजेता घोषित किया गया।
🇮🇳's @LovlinaBorgohai reaches IBA Women's Boxing Championships 🥊 FINALS 🥳
The Olympic medalist defeated 🇨🇳's Li Quan 4-1 in 75KG Division to reach her 1⃣st World Championships Finals.
Congratulations Lovlina🥳 All the very best👏🇮🇳 pic.twitter.com/XrbYsxwNut
— SAI Media (@Media_SAI) March 23, 2023
लवलीना पहली बार फाइनल में
उधर लवलीना बोरगेहेन ने 75 किलो वर्ग के सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन व दो बार की ओलंपिक पदक विजेता चीनी बॉक्सर ली क्वियान को 4-1 से शिकस्त दी। टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना ने पहली बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जगह सुरक्षित की।
News Flash: Saweety Boora advances into Final (81kg) of Women's World Boxing Championships 🔥
🥊 Saweety beats Australian pugilist by split verdict in Semis.
🥊 Its 2nd time that Saweety has reached Final of World Championships (Earlier won Silver in 2014). #WWCHDelhi pic.twitter.com/a0AbY3eQ5W— India_AllSports (@India_AllSports) March 23, 2023
स्वीटी ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को शिकस्त दी
भारत की ओर से आज की आखिरी बाउट में उतरीं स्वीटी ने ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज सुए-एमा ग्रीनट्री को विभाजित फैसले के जरिए 4-3 से परास्त किया और दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। 30 वर्षीया मुक्केबाज ने वर्ष 2014 में रजत पदक जीता था।