सिलहट, 7 अक्टूबर। भारत को यहां महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट की राउंड रॉबिन लीग में शुक्रवार को पाकिस्तान के हाथों 13 रनों की पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय महिलाओं का अजेय क्रम टूट गया, जिन्होंने शुरुआती तीनों मुकाबले आसानी से जीते थे।
पाकिस्तान की रोमांचक जीत में निदा डार का हरफनमौला प्रदर्शन
सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम हरफनमौला निदा डार के अर्धशतक (नाबाद 56 रन, 37 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) से छह विकेट पर 137 रनों तक पहुंची थी। लेकिन नशरा संधू (3-30), निदा डार (2-23) व सादिया इकबाल (2-24) की मारक गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम 19.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर सिर्फ 124 रनों पर ही सिकुड़ गई।
A close contest but it is Pakistan who win the game.#TeamIndia will look to bounce back in their next encounter 👍🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/Q9KRCvhtzz…#INDvPAK | #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VDchyPQ5bU
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 7, 2022
भारत अंक तालिका में अब भी सर्वोच्च स्थान पर
दिलचस्प तो यह रहा कि पाकिस्तान को 24 घंटे पहले ही थाईलैंड के हाथों अप्रत्याशित पराजय का सामना करना पड़ा था। लेकिन लेकिन उसकी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त वापसी की और भारत को टूर्नामेंट में पहली पराजय के लिए बाध्य किया। दोनों टीमें के अब बराबर चार मैचों में छह अंक हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के सहारे भारत पहले स्थान पर है।
शनिवार को बांग्लादेश से होगी टक्कर
मेजबान बांग्लादेश, श्रीलंका और थाईलैंड के चार-चार अंक हैं। इनमें बांग्लादेश व श्रीलंका ने अभी तीन-तीन मैच खेले हैं। यूएई के खाते में दो अंक हैं जबकि मलेशिया का चार मैचों में खाता नहीं खुल सका है। लीग की शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। भारत शनिवार को बांग्लादेश से खेलेगा जबकि उसका अंतिम लीग मैच थाईलैंड से 10 अक्टूबर को होना है। फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।
पाक आक्रमण के सामने नहीं टिक सकीं भारतीय बैटर
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की बात करें तो विपक्ष की मारक गेंदबाजी के सामने सिर्फ ऋचा घोष (26 रन, 13 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) व दयालन हेमलता (20 रन, 22 गेंद, तीन चौके) 20 रनों का आंकड़ा छू सकीं। एक मैच के बाद वापसी करने वालीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 12 रन ही बना सकीं। उनके अलावा स्मृति मंधाना (17), पूजा वस्त्राकर (16) व एस. मेघना (15) दहाई में पहुंचीं।
इसके पूर्व पाकिस्तानी पारी में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ निदा डार के अलावा कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन (35 गेंद, दो चौके) बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 गेंदों पर 76 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभाई। भारत के लिए ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए। पूजा वस्त्राकर को दो सफलताएं मिलीं।