भारतीय स्पिनरों ने दक्षिण अफ्रीका को न्यूनतम स्कोर पर समेटा, टीम इंडिया ने एक दिनी सीरीज भी 2-1 से जीती
नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। कुलदीप यादव (4-18) की अगुआई में स्पिनरों के प्रभावशाली प्रदर्शन के सहारे टीम इंडिया ने मंगलवार को यहां तीसरे व अंतिम एक दिनी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 185 गेंदों के रहते सात विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया और टी20 के बाद एक दिनी सीरीज भी 2-1 के अंतर से अपने नाम कर ली। यह लगातार पांचवीं सीरीज है, जो भारत ने अपने नाम की है।
Winners Are Grinners! ☺️
Captain @SDhawan25 lifts the trophy as #TeamIndia win the ODI series 2️⃣-1️⃣ against South Africa 👏👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/igNogsVvqd
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
अपेक्षाकृत नम मौसम के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य दक्षिण अफ्रीकी टीम महज 27.1 ओवरों में सिर्फ 99 रनों पर बिखर गई। एक दिनी में दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ यह न्यूनतम और इस प्रारूप में 28 ओवरों के अंदर चौथा सबसे कम स्कोर है।
View this post on Instagram
जवाब में भारत ने शुभमन गिल (49 रन, 57 गेंद, आठ चौके) व श्रेयस अय्यर (नाबाद 28 रन, 23 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) की मदद से सिर्फ 19.1 ओवरों में तीन विकेट पर 105 रन बना कर आसान जीत हासिल कर ली।
For his terrific 4-wicket haul, @imkuldeep18 bags the Player of the Match award in the #INDvSA decider 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/L8Oa6EI0Mf
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
शिखर की अगुआई में युवा प्रतिभाओं ने सीनियरों की कमी नहीं खलने दी
दिलचस्प तो यह रहा कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारत को यह शानदार सफलता मिली। टी20 सीरीज जीतने के बाद रोहित सहित टी20 विश्व कप के लिए चयनित सभी खिलाड़ी छह अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए थे। लेकिन शिखर धवन की अगुआई में युवा प्रतिभाओं से सजी टीम ने सीनियरों की कोई कमी नहीं खलने दी और तीनों मैचों में जानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज टीम पर श्रेष्ठता सिद्ध की।
स्पिनरों ने झटके 8 विकेट, दक्षिण अफ्रीका 99 पर बिखरा
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को 100 रनों के अंदर समेटने में स्पिनरों की सर्वाधिक अहम भूमिका रही, जिन्होंने आपस में आठ विकेट बांटे। इनमें वाशिंगटन सुंदर (2-15) ने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पेसर मो. सिराज (2-17) के साथ मिलकर मेहमानों की शुरुआत बिगाड़ी और फिर शहबाज अहमद (2-32) व ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप ने अंतिम छह बल्लेबाजों को निबटाया। इस दौरान सर्वोच्च स्कोरर हेनरी क्लासेन (34 रन, 42 गेंद, चार चौके) रहे। उनके अलावा येनमन मलान (15) व मार्को जेंसन (14) दोहरे अंकों में पहुंचे।
जवाबी काररवाई में भारतीय कप्तान शिखर धवन (8 रन) व शुभमन ने 37 गेंदों पर 42 रनों की भागीदारी की। शिखर रन आउट हुए तो पिछले मैच में करिअर का सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले ईशान किशन (10) भी ज्यादा देर नहीं रुके। इसके बाद शुभमन व पिछले मैच के शतकवीर श्रेयस अय्यर ने 39 रनों की साझेदारी से टीम को जीत की देहरी पर पहुंचा दिया। हालांकि लक्ष्य से तीन रनों के फासले पर शुभमन को एंगीडी ने पगबाधा कर दिया। फिलहाल श्रेयस ने 19वें ओवर में मार्को जेंसन की पहली गेंद पर विजयी छक्का जड़ दिया।