1. Home
  2. हिंदी
  3. खेल
  4. बीसीसीआई चुनाव : रोजर बिन्नी की अध्यक्ष के रूप में सौरभ गांगुली की जगह ताजपोशी तय, जय शाह सचिव बने रहेंगे
बीसीसीआई चुनाव : रोजर बिन्नी की अध्यक्ष के रूप में सौरभ गांगुली की जगह ताजपोशी तय, जय शाह सचिव बने रहेंगे

बीसीसीआई चुनाव : रोजर बिन्नी की अध्यक्ष के रूप में सौरभ गांगुली की जगह ताजपोशी तय, जय शाह सचिव बने रहेंगे

0
Social Share

मुंबई, 11 अक्टूबर। भारत के पूर्व ऑलराउंडर रोजर बिन्नी की  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में सौरभ गांगुली की जगह नए अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी मंगलवार को तय हो गई, जब उन्होंने बीसीसीआई के चुनाव में इस पद के लिए इकलौता नामांकन दाखिल कर दिया। पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली के अब बोर्ड में किसी पद पर रहने की उम्मीद नहीं है। बिन्नी 18 अक्टूबर को यहां बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के दौरान कार्यभार ग्रहण करेंगे।

रोजर बिन्नी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बीसीसीआई सचिव के रूप में बने रहेंगे, जो बोर्ड में सबसे प्रभावशाली पद है। वहीं राजीव शुक्ल उपाध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे।

बीसीसीआई प्रशासन में शामिल होंगे 2 नए चेहरे

वैसे बोर्ड प्रशासन में दो नए चेहरे भी शामिल होने जा रहे हैं। 2017 और 2019 के बीच मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके आशीष शेलार नए कोषाध्यक्ष होंगे जबकि वर्तमान में असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत सैकिया संयुक्त सचिव होंगे। बिन्नी के साथ जय शाह, राजीव शुक्ल व शेलार ने भी नामांकन दाखिल किए। इन सबका निर्विरोध निर्वाचन होना है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ल ने मीडिया से कहा, ‘मैंने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है, रोजर बिन्नी ने अध्यक्ष, जय शाह ने सचिव और आशीष शेलार ने कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल भरा है। अब तक स्थिति यह है कि सभी को निर्विरोध चुना किया जाएगा।’

अरुण धूमल आईपीएल अध्यक्ष के रूप में बृजेश पटेल का स्थान लेंगे

एक अन्य महत्वपूर्ण नियुक्ति अरुण धूमल की होनी है, जो नए आईपीएल अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने के लिए तैयार हैं। वह भारत के पूर्व भारतीय बल्लेबाज बृजेश पटेल की जगह लेंगे, जो आगामी 24 नवम्बर को 70 वर्ष के हो जाने पर पद छोड़ने के लिए बाध्य होंगे। बीसीसीआई के संविधान में किसी पदाधिकारी या प्रशासक के लिए अधिकतम अनुमन्य आयु सीमा 70 वर्ष है।

धूमल केंद्र सरकार में वर्तमान खेल और युवा मामलों के मंत्री, एवं पूर्व बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई हैं। वह सौरभ गांगुली के प्रशासन में बीसीसीआई के पदाधिकारी बने थे। हालांकि धूमल को औपचारिकता के तौर पर पहले आईपीएल संचालन परिषद के सदस्य के पद के लिए चुनाव लड़ना होगा।

जगमोहन डालमिया के पुत्र अभिषेक को भी गवर्निंग काउंसिल में जगह मिलेगी

इसके साथ ही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में बीसीसीआई और आईसीसी के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक डालमिया भी शामिल होंगे। बंगाल क्रिकेट संघ के मौजूदा अध्यक्ष अभिषेक गवर्निंग काउंसिल में खैरुल मजूमदार की जगह लेंगे, जिन्हें बोर्ड की शीर्ष परिषद में बीसीसीआई के सामान्य निकाय प्रतिनिधि के रूप में नामित किया जाएगा।

बिन्नी 1983 की विश्व कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे

उल्लेखनीय है कि रोजर बिन्नी ने इससे पहले वरिष्ठ राष्ट्रीय पुरुष क्रिकेट टीम चयनकर्ता के रूप में काम किया है। वह 2015 क्रिकेट विश्व कप के लिए चुने गए टीम के चयन पैनल में थे। 1983 विश्व कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बिन्नी ने 1979 से 1987 के बीच भारत के लिए 27 टेस्ट और 72 वनडे खेले।

ज्ञातव्य है कि बीसीसीआई अध्यक्ष पद समेत अन्य पदाधिकारी आज और कल (बुधवार) दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 13 अक्टूबर को होगी जबकि उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। क्रिकेट बोर्ड की सालाना आम बैठक (एजीएम) 18 अक्टूबर को होनी है। उसी दिन सभी पदादिकारी पदभार ग्रहण करेंगे।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code