1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. भारतीय क्रिकेट जगत ने धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलाम
भारतीय क्रिकेट जगत ने धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलाम

भारतीय क्रिकेट जगत ने धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के धैर्य और जज्बे को किया सलाम

0
Social Share

नई दिल्ली, 24 अगस्त। भारतीय क्रिकेट जगत ने रविवार को खेल के सभी प्रारूप से संन्यास लेने वाले थाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की उनके धैर्य, दृढ़ संकल्प और निस्वार्थ भाव से खेलने के लिए जमकर सराहना की। लगभग डेढ़ दशक के अंतरराष्ट्रीय करिअर में राजकोट के 37 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 43.60 के औसत से 7195 रन बनाए।

जब तूफान आया तो वह डटे रहे गौतम गंभीर

भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा, ‘जब तूफान आया तो वह डटे रहे, जब उम्मीदें धूमिल हो रही थीं, तब उन्होंने अपना जुझारूपन दिखाया। पुज्जी को बधाई।’

सचिन बोले – आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देता था

पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘पुजारा, आपको तीसरे नंबर पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला होता था। आप हर बार खेलते हुए शांत, साहस और टेस्ट क्रिकेट के प्रति गहरा प्रेम लेकर आए। आपकी मज़बूत तकनीक, धैर्य और दबाव में संयम टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ रहे हैं।’

सचिन ने लिखा, ‘2018 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीत कई उपलब्धियों में से एक है, जो आपके अविश्वसनीय लचीलेपन और मैच जिताऊ रनों के बिना संभव नहीं होती। शानदार करियर के लिए बधाई। अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएँ। अपनी दूसरी पारी का आनंद लें!’

युवराज सिंह : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने राष्ट्रीय टीम के प्रति पुजारा की प्रतिबद्धता की सराहना की। युवी ने लिखा, ‘ऐसा व्यक्ति जिसने हमेशा अपना मन, शरीर और आत्मा देश के लिए लगा दी। शानदार करिअर के लिए बहुत-बहुत बधाई पूजी। फिर मिलेंगे।’

उनका साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प स्पष्ट दिखाई दिया – वीवीएस लक्ष्मण

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘उनका साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प स्पष्ट दिखाई दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोटें लगीं, वे मेरे लिए पुजारा के उस क्रिकेटर का प्रतीक हैं, जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ झोंक देता है। शाबाश और आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’

कुंबले ने कहा – आप, इस अद्भुत खेल के एक महान दूत रहे हैं

पुजारा के करिअर के दौरान भारत के कोच रहे अनिल कुंबले ने कहा, ‘शानदार करिअर के लिए बधाई! आप इस अद्भुत खेल के एक महान दूत रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर आपकी सभी उपलब्धियों पर हम सभी को गर्व है।’

कुंबले ने लिखा, ‘आपने टीम के लिए अपना सबकुछ झोंक दिया। आपके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी और आप अपनी दूसरी पारी में भी इसी तरह चमकते रहें। आपको, पूजा, अदिति और आपके पिताजी को शुभकामनाएं। शाबाश।’

आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थीसहवाग

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा, ‘शानदार टेस्ट करिअर के लिए बधाई चेतेश्वर। आपका धैर्य, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत प्रेरणादायक थी और आपने जो हासिल किया है, उस पर आपको गर्व हो सकता है। दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code