भारतीय सेना का राहुल गांधी को जवाब – शहीद अग्निवीर के परिवार को मिलेंगे इतने रुपये
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर। सियाचिन में जान गंवाने वाले गवाते अक्षय लक्ष्मण को भारतीय सेना ने आर्थिक मदद देने की तैयारी पूरी कर ली है। रविवार रात ही सेना ने बता दिया है कि लाखों रुपये की राशि अग्निवीर के परिवार को मिलेगी। सेना का जवाब ऐसे समय पर आया है, जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि अग्निवीर योजना ‘भारत के वीरों के अपमान के लिए है।’ साथ ही उन्होंने दावा किया था कि शहीद को ग्रेच्युटी समेत कई अन्य आर्थिक सहयोग नहीं मिलेगा।
सेना ने बताया कि नियमों के अनुसार गैर अंशदायी बीमा के 48 लाख रुपये, अनुग्रह राशि 44 लाख रुपये, चार वर्ष के बचे कार्यकाल का वेतन यानी 13 लाख रुपये से ज्यादा, आर्म्ड फोर्सेज कैजुअल्टी फंड से आठ लाख रुपये का योगदान, तत्काल 30 हजार रुपये की सहायता और सेवा निधि में अग्निवीर या योगदान (30%) भी परिवार को मिलेगा। इसमें सरकार का योगदान और ब्याज भी शामिल होगा।
#Agniveer (Operator) Gawate Akshay Laxman laid down his life in the line of duty in #Siachen. #IndianArmy stands firm with the bereaved family in this hour of grief.
In view of conflicting messages on social media regarding financial assistance to the Next of Kin of the… pic.twitter.com/46SVfMbcjl
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) October 22, 2023
सेना ने कहा, ‘गवाते अक्षय लक्ष्मण ने सियाचिन में सेवा के दौरान अपनी जान गंवा दी। इस दुख की घड़ी में भारतीय सेना शोकाकुल परिवार के साथ है।’ सेना ने कहा कि सोशल मीडिया पर आर्थिक सहयोग को लेकर जारी कुछ संदेशों के बीच इस जानकारी को साफतौर पर बताना जरूरी है।
राहुल गांधी ने कहा था – अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना
उल्लेखनीय है कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की तस्वीर साझा करते हुए कहा था कि सियाचिन में उनकी शहादत का समाचार बहुत दुखद है। राहुल ने कहा, ‘उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।’
सियाचिन में, अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण की शहादत का समाचार बहुत दुखद है। उनके परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं।
एक युवा देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत में परिवार को पेंशन तक नहीं।
अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है! pic.twitter.com/8LcQpZR9f2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 22, 2023
राहुल ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक युवा, देश के लिए शहीद हो गया – सेवा के समय न ग्रेच्युटी न अन्य सैन्य सुविधाएं, और शहादत पर परिवार को पेंशन तक नहीं। अग्निवीर, भारत के वीरों के अपमान की योजना है!’
राहुल की टिप्पणी पर भाजपा ने जताई कड़ी आपत्ति
वहीं कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जाहिर की है। राहुल गांधी के पोस्ट का जवाब देते हुए भाजपा के अमित मालवीय ने कहा, ‘अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण ने सेवा के दौरान अपने प्राण गंवाए हैं और इसलिए वह ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिक के रूप में परिलाभ पाने के हकदार हैं।’ उन्होंने आगे लिखा कि लक्ष्मण के परिजनों को 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी बीमा, 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, अग्निवरी द्वारा योगदान की गई सेवा निधि, सरकार द्वारा समान योगदान के साथ उस पर ब्याज की रकम भी मिलेगी।
मृत्यु के चार साल पूरे होने तक मिलेंगे परिजनों को लाभ
मालवीय ने लिखा कि अग्निवीर गवाते की मृत्यु की तारीख से चार साल पूरे होने तक उनके परिजनों को उसके शेष सेवाकाल के लिए उनका वेतन मिलेगा, जो 13 लाख रुपये से अधिक होगा। उन्होंने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि फर्जी खबरें न फैलाएं, आप प्रधानमंत्री बनने की आकांक्षा रखते हैं, कोशिश करें और वैसा ही व्यवहार करें।