भारत-पाक संघर्षविराम पर सेना बोली – ‘सीजफायर अनिश्चितकाल तक जारी, अफवाहों पर ना दें ध्यान…’
नई दिल्ली, 18 मई। भारतीय सेना ने भारत-पाकिस्तान युद्धविराम समझौते को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्टों में चल रहीं इन खबरों का खंडन किया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) आज समाप्त हो रहा है। सेना ने इन अटकलों पर स्पष्ट बयान जारी करते हुए कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के खत्म होने की खबरें पूरी तरह गलत हैं। इसी क्रम में सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि आज डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) स्तर की कोई वार्ता निर्धारित नहीं है।
DGMO स्तर को कोई बातचीत निर्धारित नहीं
सेना के अनुसार, कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि आज डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी है। इस पर सेना ने कहा कि आज डीजीएमओ स्तर की कोई बातचीत निर्धारित नहीं है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि गत 12 मई को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हुई बातचीत में संघर्षविराम को लेकर जो सहमति बनी थी, उसकी कोई समाप्ति तिथि निर्धारित नहीं की गई है। यानी यह अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से कुछ मीडिया हाउस में ये खबरें फैलाई जा रही थीं कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम का समझौता आज समाप्त होने जा रहा है। इसके अलावा, डीजीएमओ स्तर की बातचीत को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। सेना के बयान के बाद अब यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम जारी रहेगा और इसे समाप्त करने की कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है।
