टी20 सीरीज : भारत ने ली निर्णायक बढ़त, दूसरे मैच में भी विश्व कप उपजेता न्यूजीलैंड पिटा
रांची, 19 नवंबर। नए हेड कोच राहुल द्रविड़ के कुशल निर्देशन एवं नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में उतरी टीम इंडिया ने यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को बहुमुखी खेल का प्रदर्शन किया और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 16 गेंदों के रहते विश्व कप उपजेता न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।
WHAT. A. WIN! 👏 👏#TeamIndia secure a 7⃣-wicket victory in the 2nd T20I against New Zealand & take an unassailable lead in the series. 👍 👍 #INDvNZ @Paytm
Scorecard ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/ttqjgFE6mP
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
लगातार दूसरे मैच में सिक्के की उछाल जीतने वाली टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शुरुआती आक्रामकता पर रोक लगाई और मेहमान टीम छह विकेट पर 153 रनों तक जा सकी। इसके बाद के.एल. राहुल (65 रन, 49 गेंद, दो छक्के, छह चौके) व रोहित शर्मा (55 रन, 36 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) के आकर्षक अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से मेजबानों ने 17.2 ओवरों में तीन विकेट पर ही 155 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।
अब 21 नवंबर को कोलकाता में तीसरा और अंतिम टी20 मुकाबला खेला जाएगा, जिससे सिर्फ औपचारिकता पूरी की जाएगा और भारत उसमें कुछ नये चेहरों को आजमाना चाहेगा। उसके बाद उसके बाद कानपुर (25 से 29 नवंबर) और मुंबई (3 से 7 दिसंबर) में टेस्ट मैच खेले जाने हैं।
राहुल और रोहित ने शतकीय भागीदारी से लिखी जीत की पटकथा
अपेक्षाकृत आसान लक्ष्य के सामने राहुल व रोहित ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी और 80 गेंदों पर ही 117 रनों की शतकीय भागीदारी से जीत की पटकथा लिख दी। हालांकि विपक्षी कप्तान टिम साउदी (3-16) ने 10 गेंदों और 20 रनों के अंदर राहुल, रोहित के साथ पिछले मैच के ‘मैन ऑफ द मैच’ सूर्यकुमार यादव (1) को भी लौटा दिया।
ऋषभ पंत ने लगातार दो छक्के जड़कर जीत को दिया अंतिम स्पर्श
लेकिन वेंकटेश अय्यर (नाबाद 12 रन, 11 गेंद, दो चौके) व ऋषभ पंत (नाबाद 12 रन, आठ गेंद, दो छक्के) ने अन्य किसी क्षति के बिना दल की जीत पर अंतिम मुहर लगा दी। ऋषभ ने 18वें ओवर में जिमी नीशम की पहली दो गेंदों पर छक्के जड़ते हुए जीत को अंतिम स्पर्श दिया।
कीवी बल्लेबाजों ने पॉवर प्ले में 64 रन ठोके
इसके पूर्व न्यूजीलैंड ने हालांकि तेज शुरुआत की और मार्टिन गप्टिल (31 रन, 15 गेंद, दो छक्के, तीन चौके), डेरिल मिचेल (31 रन, 28 गेंद, तीन चौके) व मार्क चैपमन (21 रन, 17 गेंद, तीन चौके) की आक्रामक बल्लेबाजी के बीच छह ओवरों के पॉवरप्ले में 64 रन ठोक डाले।
ग्लेन फिलिप्स (34 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) ने भी खुलकर हाथ दिखाए। लेकिन 11 ओवरों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसना शुरू किया तो कीवी बल्लेबाज दबते चले गए। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि अंतिम पांच ओवरों में सिर्फ 28 रन आ सके।
भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले का स्कोर कार्ड
भारतीय गेंदबाजों में ‘मैन ऑफ द मैच’ हर्षल पटेल ने 25 रन देकर दो विकेट लिए कीवी बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा बांधने वाले स्पिनरद्वय रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने क्रमशः 19 व 26 रन देकर आपस में दो विकेट बांटे। हालांकि शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार (1-39) और दीपक चाहर (1-42) महंगे साबित हुए।