1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. एशिया कप क्रिकेट : फाइनल से पहले भारत को सुपर ओवर तक जूझना पड़ा, निसांका के शतक से जीत की देहरी तक जा पहुंचा था श्रीलंका
एशिया कप क्रिकेट : फाइनल से पहले भारत को सुपर ओवर तक जूझना पड़ा, निसांका के शतक से जीत की देहरी तक जा पहुंचा था श्रीलंका

एशिया कप क्रिकेट : फाइनल से पहले भारत को सुपर ओवर तक जूझना पड़ा, निसांका के शतक से जीत की देहरी तक जा पहुंचा था श्रीलंका

0
Social Share

दुबई, 26 सितम्बर। पाकिस्तान से 28 सितम्बर को प्रस्तावित खिताबी मुकाबले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार की शाम दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उतरा अजेय भारत सुपर 4 के अंतिम मैच में उस श्रीलंका के खिलाफ हारते-हारते बचा, जो पहले ही लगातार दो पराजयों के चलते चुनौती से बाहर हो चुका था। अंततः बड़े स्कोर वाला मुकाबला टाई छूटने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया को सुपर ओवर में राहत मिली।

मौजूदा संस्करण में पहली बार 200 के पार स्कोर, पथुम बने पहले शतकवीर

दरअसल, इस औपचारिक मुकाबले में रनों की खूब बौछार के बीच देखने को मिली। इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा संस्करण के 18 मैचों में पहली बार 200 के पार स्कोर देखने को मिला और वह भी एक नहीं वरन दोनों टीमें 200 के पार पहुंचीं। वहीं श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका (107 रन, 57 गेंद, छह छक्के, सात चौके) तो मौजूदा संस्करण के पहले शतकवीर भी बन बैठे। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर का भी पहला शतक था।

अभिषेक शर्मा का लगातार तीसरा विद्युतीय पचासा

इस क्रम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य ने भारत ने लगातार तीसरा विद्युतीय पचासा जड़ने वाले ओपनर अभिषेक शर्मा (61 रन, 31 गेंद, दो छक्के, आठ चौके) की अगुआई में श्रेष्ठ बल्लेबाजी अभ्यास से पांच विकेट पर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं श्रीलंकाई टीम जीत की देहरी पर जाकर ठिठक गई क्योंकि उसका स्कोर भी पांच विकेट पर 202 रनों तक ही पहुंच सका।

निसांका अंतिम ओवर में लौटे, अंतिम गेंद पर 3 रन नहीं बना सका श्रीलंका

वस्तुतः अंतिम ओवर तक क्रीज पर डटे रहे पथुम का यह तूफानी शतकीय प्रयास ही था, जिसके सहारे श्रीलंका ने भारत को न सिर्फ बल भर दौड़ाया वरन एक समय वह जीत की देहरी तक जा पहुंचा था। अंतिम ओवर में उसे जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। फिलहाल टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में श्रीलंका के सर्वोच्च निजी स्कोरर बनने के बाद निसांका अंतिम ओवर में हर्षित राणा की पहली गेंद पर लौटे तो बची पांच गेंदों पर 11 रन बन सके। अंतिम गेंद पर जीत के लिए तीन रनों की जरूरत थी, लेकिन दासुन सनाका (नाबाद 22 रन, 11 गेंद, एक छक्का, दो चौके) दो रन ही जुटा सके।

सुपर ओवर में 2 विकेट खोकर सिर्फ 2 रन बना सका श्रीलंका

फिलहाल सुपर ओवर में श्रीलंका ने अपने समर्थकों की उम्मीदों के विपरीत नशा उखाड़ कर दिया। दरअसल, अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर कुसल परेरा व पांचवीं गेंद पर दासुन सनाका को खाता खोले बिना लौटाया और ओवर में सिर्फ दो रन खर्च किए। वहीं भारत की बारी आई तो सूर्या ने हसरंगा की पहली ही गेंद पर तीन रन लेकर जीत पक्की कर दी और छठे मैच में भी अपनी टीम का अजेय क्रम बरकरार रखा।

पथुम व कुसल परेरा ने 70 गेंदों पर ठोके 127 रन

इसके पूर्व कठिन लक्ष्य के सामने श्रीलंका ने भले ही पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस (0) को गंवा दिया, जो हार्दिक पंड्या की चौथी गेंद पर शुभमन को कैच दे बैठे। लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पथुम ने कुसल परेरा (58 रन, 32 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) संग सिर्फ 70 गेंदों पर 127 रनों की तेज भागीदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

वरुण चक्रवर्ती ने परेरा को स्टंप करा यह भागीदारी तोड़ी तो कुलदीप यादव व अर्शदीप ने त्वरित अंतराल पर क्रमशः कप्तान चरित असलांका (5) व कामिंदु मेंडिस (3) को मायूस किया (4-163)। लेकिन एक छोर पर डटे रहे निसांका ने दासुन के साथ मिलकर स्कोर 191 रनों तक पहुंचा दिया। फिलहाल अंतिम ओवर में हर्षित ने निसांका को लौटाया तो दासुन व जनित लियानगे (नाबाद दो रन) टीम को मंजिल तक नहीं पहुंचा सके।

3 त्वरित भागीदारियों के सहारे 200 के पार पहुंचा भारत

इसके पूर्व भारतीय पारी तीन त्वरित भागीदारियों के सहारे 200 के पार पहुंचने में सफल रही। शुभमन गिल (4) के दूसरे ही ओवर में लौटने के बाद अभिषेक व कप्तान सूर्या (12 रन, 13 गेंद, एक चौका) ने 33 गेंदों पर 59 रन जोड़े तो तिलक वर्मा (नाबाद 49 रन, 34 गेंद, एक छक्का, चार चौके) व संजू सैमसन (39 रन, 23 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के बीच चौथे विकेट के लिए 42 गेंदों पर 66 रन जुड़ गए। तिलक ने अंत में अक्षर पटेल (नाबाद 21 रन, 15 गेंद, एक छक्का, एक चौका) संग 23 गेंदों पर 40 रन जोड़कर टीम को 202 तक पहुंचाया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code