बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल : मिश्रित टीम बैडमिंटन, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, महिला हॉकी और स्क्वैश में भारत की दमदार शुरुआत
बर्मिंघम, 29 जुलाई। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्पर्धाओं के पहले दिन भारत की महिला क्रिकेट टीम भले ही पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गई। लेकिन मिश्रित टीम बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, मुक्केबाजी, महिला हॉकी और स्क्वैश में भारतीय दल ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
टेबल टेनिस – पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। बारबेडोस के खिलाफ पहले मैच में 3-0 से जीत हासिल करने के बाद भारत ने सिंगापुर को भी इसी अंतर से हरा दिया। सिंगापुर के खिलाफ पहले मैच में हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानसेकरन की जोड़ी ने शाओ फेंग एथन पोह और क्लेरेंस च्यू जे यू की जोड़ी को 11-5, 11-5, 9-11, 11-2 से हरा दिया। इसके बाद दिग्गज अचंता शरथ कमल ने सिंगापुर के यू इन कोएन पैंग को 11-8, 11-9, 11-9 से शिकस्त दी। टीम इवेंट के तीसरे मैच में साथियान ज्ञानसेखरन सिंगापुर के झे यू क्लेरेंस च्यू को 11-7, 11-5, 11-8 से हरा दिया।
महिला पैडलरों ने भी जीते दिन के दोनों मैच
वहीं महिला टेबल टेनिस टीम ने ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराने के बाद फिजी को भी इसी अंतर से हरा दिया। दिया पराग चितले और श्रीजा की भारत की डबल्स जोड़ी ने फिजी की तौआ टिटाना और ग्रेस रोजी यी को पहले मैच में 11-8, 11-3, 11-5 से हराया। इसके बाद सिंगल्स कैटेगरी में मनिका बत्रा ने कैरोलिन ली को 11-2, 11-4, 11-2 से मात दी तो आखिरी मैच में श्रीजा अकुला ने ग्रेस रोजी यी को 11-7, 11-1, 11-2 से हराया।
India secure 5️⃣-0️⃣ whitewash!
Treesa/Gayatri hand 🇮🇳 a convincing victory in straight games.
Final score: 21-4, 21-5,#IndiaPhirKaregaSmash#B2022#IndiaontheRise@birminghamcg22#TeamIndia pic.twitter.com/LpN0bvcsKT
— BAI Media (@BAI_Media) July 29, 2022
मिक्स्ड टीम बैडमिंटन : भारत ने पाकिस्तान को 5-0 से रौंदा
किदांबी श्रीकांत व पीवी सिंधु की अगुआई में भारतीय शटलरों ने मिक्स्ड टीम बैडमिंटन के ग्रुप ए मैच में पाकिस्तान को 5-0 से रौंदकर अपने अभियान की शुरुआत की। त्रिषा जॉली और पुलेला गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी ने पांचवें रबर में पाकिस्तान की माहूर शहजाद और गजाला सिद्दकी को 21-4, 21-5 से हरा कर भारत की एकतरफा जीत पर अंतिम मुहर लगाई। गायत्री भारत के पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की बेटी हैं।
मिक्स्ड टीम इवेंट के पहले मैच में सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पी की जोड़ी ने इरफान भाट्टी और गजाला सिद्दकी की जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराया। फिर पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने मोराद अली को 21-7, 21-12 से हरा दिया। इसके बाद महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु ने माहूर शहजाद को लगातार गेमों में 21-7, 21-6 से हराकर टीम इंडिया को 3-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद मेन्स डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी ने पाकिस्तान के मोराद अली और मोहम्मद इरफान की जोड़ी को 21-12, 21-9 से परास्त किया था।
महिला हॉकी टीम ने घाना को हराया
भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपने पहले ग्रुप मैच में घाना को 5-0 से रौंद दिया। टीम इंडिया के लिए गुरजीत कौर ने दो गोल किए। नेहा गोयल, संगीता कुमारी और सलिमा टेटे ने भी स्कोर किया। अब भारतीय टीम शनिवार को वेल्स के खिलाफ अपने दूसरे ग्रुप मैच में उतरेगी।
पाक मुक्केबाज सुलेमान बलोच को हरा शिव थापा अंतिम 16 में
भारत के अनुभवी मुक्केबाज शिव थापा ने पाकिस्तान के सुलेमान बलोच को 5-0 से धराशायी कर हराकर 63.5 किलोवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पांच बार के एशियाई पदक विजेता थापा तकनीकी तौर पर बलोच से काफी बेहतर थे और उन्होंने जबर्दस्त पंच लगाए।
#Squash Update 🚨
Youngest member of the Indian Contingent for #CWG2022 14-yr old Anahat Singh wins her debut match at @birminghamcg22
Anahat defeats Jada Ross (SVG) 3️⃣-0️⃣ (11-5, 11-2, 11-0) in WS event and advances to the Round of 32
Keep it up Anahat!!#Cheer4India pic.twitter.com/5XCtYCRQBE
— SAI Media (@Media_SAI) July 29, 2022
स्क्वैश में अभय व टीम की सबसे कम उम्र खिलाड़ी अनाहत विजयी
भारत के अभय सिंह ने स्क्वैश पुरुष एकल राउंड ऑफ 64 के मैच में ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड के जो चैपमैन को 3-0 (11-5, 11-5, 11-5) से हराकर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया। वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की सबसे युवा खिलाड़ी 14 वर्षीया अनाहत सिंह ने महिला सिंगल्स के पहले मैच में सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस के जैडा रॉस को 3-0 (11-5, 11-2, 11-0) से शिकस्त दी। अनाहत भी राउंड ऑफ 32 में पहुंच गई हैं।
पैरा तैराक आशीष आठवें स्थान पर रहे
पैरा तैराक आशीष कुमार सिंह पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक S9 फाइनल में आठवें स्थान पर रहे। उन्होंने 1:18.21 का समय लिया। ऑस्ट्रेलिया के टिमोथी हॉज ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। न्यूजीलैंड के जैसी रेनॉल्ड्स दूसरे स्थान पर रहे और रजत पदक अपने नाम किया। वहीं, बैरी मैक्लिमेंट्स ने कांस्य पदक जीता।