भारत ने ट्रंप के 25% अतिरिक्त टैरिफ पर दिया जवाब – ‘हम सभी जरूरी कदम उठाएंगे…’
नई दिल्ली, 6 अगस्त। भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत पर थोपे गए 25% अतिरिक्त टैरिफ के जवाब में कहा कि राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए इस मसले पर सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
अतिरिक्त टैरिफ लगाने का अमेरिकी फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण – विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार की रात को जारी एक बयान में कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भारत ने जो कदम उठाए हैं, वैसे ही कदम कई दूसरे देश भी अपने राष्ट्रीय हित में उठा रहे हैं। ऐसे में भारत को निशाना बनाना गलत, अनुचित और बिना सोचे-समझे लिया गया फैसला है। उन्होंने साफ किया कि भारत अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा।
Statement by Official Spokesperson⬇️
🔗 https://t.co/BNwLm9YmJc pic.twitter.com/DsvRvhd61D— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) August 6, 2025
अमेरिका का रवैया अनुचित, गलत और बिना सोचे-समझे उठाया गया कदम
रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हाल के दिनों में अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से तेल आयात को लेकर सवाल उठाए हैं, लेकिन भारत पहले ही साफ कर चुका है कि हमारे तेल आयात बाजार की जरूरतों और देश की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर किए जाते हैं। 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है।’ उन्होंने दोहराया कि अमेरिका का यह रवैया अनुचित, गलत और बिना सोच-समझ के लिया गया कदम है। भारत अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए जरूरी सभी कदम उठाएगा।
गौरतलब है कि ट्रंप ने गत एक अगस्त की डेडलाइन खत्म होने से पहले 30 जुलाई को 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। बाद में इसे सात दिनों के लिए बढ़ा दिया था। इसके बाद उन्होंने बुधवार को 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ की घोषणा कर दी। ट्रंप ने दो दिन पहले कहा था, ‘भारत अच्छा व्यापारिक पार्टनर नहीं रहा है क्योंकि वे हमारे साथ बहुत कारोबार करते हैं, लेकिन हम उनके साथ नहीं करते। हमने 25% शुल्क तय किया था, लेकिन मुझे लगता है कि अगले 24 घंटे में मैं इसे काफी बढ़ा दूंगा।’
