1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान को हरा भारत ने खोला खाता, लेकिन उम्मीदें अब भी नगण्य
टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान को हरा भारत ने खोला खाता, लेकिन उम्मीदें अब भी नगण्य

टी20 विश्व कप : अफगानिस्तान को हरा भारत ने खोला खाता, लेकिन उम्मीदें अब भी नगण्य

0
Social Share

अबु धाबी, 3 नवंबर। भारत ने बुधवार को यहां जाएद क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ 66 रनों की प्रभावशाली जीत से टी20 क्रिकेट विश्व कप में सुपर12 चरण के ग्रुप दो मैच में अपना खाता तो खोल लिया, लेकिन सेमीफाइनल  में प्रवेश की उसकी उम्मीदें अब भी दूर की कौड़ी ही नजर आ रही है।

टीम इंडिया ने खड़ा किया विश्व कप के मौजूदा संस्करण का सर्वोच्च स्कोर

वैसे देखा जाए तो टूर्नामेंट में लगातार तीसरी बार सिक्के की उछाल गंवाने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाज पहली बार रंगत में नजर आए और ओपनरद्वय रोहित शर्मा और के.एल. राहुल की विस्फोटक बल्लेबाजी के सहारे 20 ओवरों में भारत ने दो विकेट पर 210 रन ठोक दिए, जो टूर्नामेंट के मौजूदा संस्करण में अब तक खेले गए 33 मैचों का सर्वोच्च स्कोर था। जवाब में अफगानी टीम सात विकेट खोकर 144 रनों तक पहुंच सकी।

भारत बनाम अफगानिस्तान मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड

भारत तीन मैचों में पहली जीत के बाद ग्रुप में अब चौथे स्थान पर है जबकि चार मैचों में दूसरी हार के बाद अफगानिस्तान  (चार मैचों में चार अंक) सेमीफाइनल में पहले ही पहुंच चुके पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड की टीम, जिसने दिन में दुबई में खेले गए इसी ग्रुप के एक अन्य  मैच में स्कॉटलैंड को 16 रनों से हराकर तीन मैचों में अपनी दूसरी जीत दर्ज की, चार अंकों के साथ अपेक्षाकृत कमजोर नेट रन रेट के चलते तीसरे स्थान पर है।

पाकिस्तान के साथ न्यूजीलैंड की अंतिम चार में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल

फिलहाल ग्रुप की जो तस्वीर है, उसके हिसाब से न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के बाद ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश की उम्मीदें प्रबल हो चुकी हैं। कीवियों को हालांकि अभी नामीबिया (पांच नवंबर) और अफगानिस्तान (सात नवंबर) से मैच खेलने हैं। लेकिन इन दोनों टीमों को हराकर वे आठ अंकों तक पहुंच सकते हैं। उस स्थिति में भारत और अफगानिस्तान खुद ही दौड़ से बाहर हो जाएंगे।

लेकिन यदि भारत अपने अंतिम दोनों मैचों में नामीबिया और स्कॉटलैंड को बड़े अंतर से हराने में सफल हो। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड अगले मैच में नामीबिया को हराए और आखिरी मैच में उसे अफगानिस्तान हरा दे तो उस स्थिति में भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान, तीनों के ही छह-छह अंक हो जाएंगे और तब ग्रुप से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। हालांकि भारत की उम्मीदें अभी सिर्फ किंतु-परंतु पर ही टिकी हैं।

रोहित-राहुल ने की टी20 विश्व कप में भारत की सबसे बड़ी भागीदारी

यदि मैच की बात करें तो के.एल.राहुल (69 रन, 48 गेंद, दो छक्के, छह चौके) और ‘मैन ऑफ द मैच’ रोहित शर्मा (74 रन, 47 गेंद, तीन छक्के, आठ चौके) ने पहले विकेट के लिए 88 गेंदों पर 140 रनों की साझेदारी से भारत को न सिर्फ मजबूती दी वरन टी20 विश्व कप में देश के लिए सर्वोच्च भागीदारी का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। इसके पूर्व वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 2007 विश्व कप में 136 रनों की साझेदारी की थी। राहुल और रोहित के बाद ऋषभ पंत (नाबाद 27 रन,13 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) और हार्दिक पांड्या (नाबाद 35 रन, 13 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और सिर्फ 21 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी से दल को 210 तक पहुंचा दिया।

फिर भी वांछित नेट रन रेट नहीं पा सका भारत

कठिन लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13 के योग पर उसके दोनों ओपनर लौट गए। यहीं नहीं वरन शुरुआती 10 ओवरों में चार विकेट पर 61 रन ही जुड़ सके थे। लेकिन करीम जनत (नाबाद 42 रन, 22 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) और कप्तान मोहम्मद नबी (35 रन, 32 गेंद, एक छक्का, दो चौके) की आकर्षक पारियां ही थीं, जिससे अफगानी टीम अंतिम 10 ओवरों में 83 रन जोड़ ले गई और भारत वांछित नेट रन रेट नहीं पा सका, जो यदि अफगानिस्तान को 99 रनों के भीतर समेट देता तो उसका नेट रन रेट अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाता।

अर्से बाद एकादश में लौटे अश्विन की प्रभावी गेंदबाजी

बहरहाल, भारतीय गेंदबाजों ने भी इस मैच में अपेक्षाकृत सुधरा प्रदर्शन किया। अर्से बाद एकादश में लौटे रविचंद्रन अश्विन ने 14 रन देकर दो विकेट लिए तो मो. शमी को 32 पर तीन सफलताएं मिलीं। जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा ने आपस में दो विकेट बांटे।

न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड मैच का सम्पूर्ण स्कोर कार्ड 

दिन के दूसरे मैच का जहां तक सवाल है तो न्यूजीलैंड ने ‘मैन ऑफ द मैच’ मार्टिन गप्टिल के विस्फोटक 93 रनों (56 गेंद, सात छक्के, छह चौके) की मदद से पांच विकेट पर 172 रन बनाए थे।  लेकिन कीवियों को सिर्फ 16 रनों की ही जीत नसीब हो सकी क्योंकि स्कॉटिश बल्लेबाजों ने अच्छी चुनौती दी और पांच विकेट पर 156 रनों तक जा पहुंचे। स्कॉटलैंड को यहां तक पहुंचाने में मिचेल लीस्क (नाबाद 42 रन, 20 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) की भूमिका अहम रही।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code