भारत ने डेविस कप विश्व ग्रुप एक में बनाई जगह, युगल में जीत से पाकिस्तान पर 3-0 की निर्णाक बढ़त
इस्लामाबाद, 4 फरवरी। युकी भांबरी व साकेत माइनेनी की जोड़ी ने रविवार को यहां युगल मुकाबले में जीत के साथ पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप एक प्ले ऑफ टाई के युगल रबर में जीत हासिल कर भारत को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इसके साथ ही भारत ने विश्व ग्रुप एक का टिकट हासिल कर लिया।
युकी भांबरी व साकेत माइनेनी ने मेजबान युगल को सीधे सेटों में शिकस्त दी
लगभग 60 वर्षों बाद पाकिस्तान का दौरा करने वाली भारतीय डेविस कप टीम ने शनिवार को 2-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली थी, जब रामकुमार रामनाथन और एन. श्रीराम बालाजी ने अपने एकल रबर जीते थे। इस्लामाबाद स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आज युकी और साकेत ने मुजम्मिल मुर्तजा व अकील खान की मेजबान जोड़ी को 6-2, 7-6(5) से हराकर भारत की निर्णायक बढ़त सुनिश्चित की और दोनों उलट एकल को अर्थहीन बना दिया।
Indian tennis roars in victory at @DavisCup 🎾🇮🇳
Yuki Bhambri and Saketh Myneni showcased brilliance, sealing the deal with a stellar 6-2, 7-6(5) win against Aqeel Khan and Muzammil Murtaza.👏
India takes a decisive 3-0 lead against Pakistan, advancing to World Group I.#IndvPak pic.twitter.com/TciNN1Q5nk— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) February 4, 2024
पाकिस्तान ने युगल मुकाबले के लिए अकील को बरकत उल्लाह की जगह उतारा क्योंकि वह ‘करो या मरो’ के इस मैच में अनुभवी खिलाड़ी चाहता था। युकी और साकेत ने हालांकि मेजबान जोड़ी को कोई मौका नहीं दिया और इस मुकाबले में दोनों टीम के बीच का अंतर साफ दिखा। भारतीयों ने अपनी सर्विस पर बेहद कम अंक गंवाए और नेट पर भी शानदार प्रदर्शन किया। उनके रिटर्न भी लाजवाब रहे और युकी ने कई बार पाकिस्तान के दोनों खिलाड़ियों के बीच से विनर लगाए।
युकी और साकेत ने शुरू से ही मुकाबले पर मजबूत पकड़ बनाए रखी। उन्होंने पहले और पांचवें गेम में अकील की सर्विस तोड़कर 4-1 की मजबूत बढ़त बना ली। सातवें गेम में मुर्तजा ने भारतीय जोड़ी को तीन सेट प्वॉइंट दिए, लेकिन मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने तीनों अंक बचा लिए। युकी ने इसके बाद अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए पहला सेट भारत के नाम किया।
दूसरा सेट टाईब्रेकर में निर्णीत हुआ
दूसरे सेट में अकील ने अपनी सर्विस बचानी शुरू की और मुकाबला टाईब्रेकर में पहुंचाया। टाईब्रेकर में पाकिस्तानी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई, लेकिन युकी और साकेत ने स्कोर 5-5 कर दिया। मैच प्वॉइंट पर अकील के डबल फॉल्ट के साथ भारत ने मैच और मुकाबला जीत लिया।
VIDEO | Davis Cup 2024: Indian tennis team celebrate at Islamabad Sports Complex after taking unassailable 3-0 lead against Pakistan. #DavisCup pic.twitter.com/goVGIEKD59
— Press Trust of India (@PTI_News) February 4, 2024
भारत अब सितम्बर में विश्व ग्रुप एक में हिस्सा लेगा
टीम टेनिस के विश्व कप के रूप में ख्यातिलब्ध इस प्रतियोगिता में भारत की आठ मुकाबलों में पाकिस्तान के खिलाफ यह आठवीं जीत है। भारतीय टीम अब सितम्बर में विश्व ग्रुप एक में हिस्सा लेगी जबकि पाकिस्तान ग्रुप दो में रहेगा। भारतीय टीम ने कड़ी परिस्थितियों और अपने आस-पास भारी सुरक्षा से अच्छी तरह सामंजस्य बैठाया और माहौल का अपने प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने दिया।
पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने भी खिलाड़ियों के चारों ओर एक सुरक्षा जाल बनाने में अच्छा काम किया। कई एजेंसियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि यह ऐतिहासिक मुकाबला बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो।