महिला एशिया कप हॉकी : भारत फाइनल में भी चीन से हारा, मेजबानों ने पिछला हिसाब चुका तीसरी बार जीती उपाधि
हांगझू (चीन), 14 सितम्बर। भारतीय महिलाएं रविवार को यहां खेले गए 11वें एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले के शुरुआती मिनट में ही अर्जित बढ़त बरकरार नहीं रख सकीं और मेजबान चीन ने सुपर 4 की भांति एक बार फिर 4-1 के ही अंतर से जीत हासिल कर तीसरी बार न सिर्फ सर्वजेता का गौरव अर्जित किया वरन अगले वर्ष बेल्जियम व नीदरलैंड्स की संयुक्त मेजबानी में प्रस्तावित एफआईएच महिला विश्व कप के लिए सीधी अर्हता भी हासिल ली।
🏅 Full-Time Update – Women’s Asia Cup 2025 Final 🏅
China 🇨🇳 4 – 1 India 🇮🇳
🔥 China are the Champions! 🔥
A dominant display sees China clinch the Gold Medal at the Women’s Asia Cup 2025. India take home the Silver after a spirited fight. pic.twitter.com/76m0dewHof— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 14, 2025
नवनीत कौर ने पहले ही मिनट में शॉर्ट कॉर्नर पर दिलाई थी बढ़त
गोंगशू कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में भारत ने सनसनीखेज शुरुआत की, जब पहले ही मिनट में दो शॉर्ट कॉर्नर गंवाने के बाद तीसरे को नवनीत कौर ने भुनाया और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लेकिन इसके बाद मैदान पर चीनियों का पूर्ण वर्चस्व नजर आया।
झिआ के गोल से चीन ने मध्यांतर पूर्व 1-1 की बराबरी की
चीनी प्रभुत्व का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने चौथे मिनट से लेकर दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट तक लगातार सात पेनाल्टी कॉर्नर अर्जित किए और इनमें सातवें शॉर्ट कॉर्नर पर ओयू झिआ ने मेजबान दल को 1-1 का बराबरी दिला दी।
From striking first to fighting till the very end – India showed courage and character in the Final. 💙
Plenty of proud moments, plenty of spirit on display. 🇮🇳#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/C18lj8aoaX
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 14, 2025
अंतिम दो क्वार्टर में चीनियों ने ठोके तीन गोल
मध्यांतर तक 1-1 की बराबरी के बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने 40वें मिनट में एक शॉर्ट कॉर्नर जाया किया तो अगले ही मिनट ली हांग ने चीन के लिए दूसरा गोल कर दिया। इसके बाद अंतिम क्वार्टर में जोउ मेइरांग व (51वां मिनट) व झांग जिआ की (52वां मिनट) ने एक मिनट के अंतराल पर दो बार गोल पट्टी गुंजाते हुए चीन की एकतरफा खिताबी जीत पर अंतिम मुहर लगा दी।
From big wins to spirited runs, our girls showed heart at every step of the Women’s Asia Cup Gongshu 2025. 🏑
Well played, India – the nation is proud of you! 🇮🇳💙#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/fcSDyyABGY
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 14, 2025
चीन ने काकामिगाहारा 2017 के फाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाया
चीन ने इसके साथ ही काकामिगाहारा (जापान) 2017 संस्करण के फाइनल में भारत के हाथों कठिन शिकस्त का हिसाब भी चुकता कर दिया। भारत ने तब निर्धारित समय तक 1-1 की बराबरी के बाद चीन को पेनाल्टी शूटआउट में 5-4 से मात देने के साथ दूसरी बार खिताब जीता था। उसके पहले भारत ने पहली बार 2004 में अपने घर यानी नई दिल्ली में जापान को हराकर चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया था।
Our Indian Women’s Hockey Team has made the nation proud by winning the Silver Medal in the Women’s Asia Cup 2025. Congratulations to them. Their determination and team spirit are simply outstanding. Wishing them the very best for the times to come. pic.twitter.com/ZQJQQctBLV
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2025
भारत को पूर्व में 1999 (नई दिल्ली) व 2009 (बैंकॉक) में क्रमशः दक्षिण कोरिया और चीन से हारकर उपजेता रहना पड़ा था और अब फिर चीन ने ही उसे मात दी। वहीं चीन 2009 के पहले 1989 (हांगकांग) में भी चैम्पियन रहा है। देखा जाए तो भारत की भांति पांचवां फाइनल खेलने वाला चीन भी अब जापान व कोरिया की बराबरी पर जा पहुंचा है, जिन्होंने अब तक सर्वाधिक तीन-तीन बार खिताब जीते हैं।
🥉 Full Time Update – Women’s Asia Cup 2025
Japan defeats Korea 2 – 1 to clinch the Bronze Medal! 🎉🇯🇵 pic.twitter.com/bGckaKtxCJ— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) September 14, 2025
गत विजेता जापान ने जीता कांस्य पदक
इस बीच पिछले संस्करण (मस्कट, ओमान, 2022) के विजेता जापान ने गत उपजेता दक्षिण कोरिया को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीता। मलेशियाई टीम को पांचवां स्थान मिला, जिसने सिंगापुर को 8-1 से शिकस्त दी जबकि थाईलैंड ने चीनी ताइपे को – से हराकर सातवां स्थान हासिल किया।
