पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप : नीदरलैंड्स पर रोमांचक जीत से भारत सेमीफाइनल में, गत उपजेता जर्मनी से होगी टक्कर
कुआलालम्पुर, 12 दिसम्बर। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को यहां दो बार पिछड़ने के बाद शक्तिशाली नीदरलैंड्स पर 4-3 की रोमांचक जीत हासिल की और एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
दो बार पिछड़ने के बाद भारत ने शानदार वापसी की
बुकित जलील नेशनल हॉकी स्टेडियम में खेले गए संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल में मध्यांतर तक 0-2 से पिछड़े भारत के लिए आदित्य अर्जुन लालागे (34वां मिनट), अरिजीत सिंह हुंडल (35वां मिनट), सौरभ आनंद कुशवाहा (52वां मिनट) और कप्तान उत्तम सिंह (57वां मिनट) ने एक-एक गोल किए। डच टीम की ओर से टिमो बोअर्स (पांचवां मिनट), पेपिन वान डेर हेडेन (16वां मिनट) व ओलिवर हॉर्टेंसियस (44वां मिनट) ने शॉर्ट कार्नर पर तीनों गोल किए।
FIH Hockey Men's Junior World Cup 2023 Kuala Lumpur, Malaysia
India clinched a spot in the semifinals with an incredible comeback victory (4-3) against Netherlands and will now face Germany in the semi-final
Rohit was awarded TNB Man Of The Match.#RisingStars #JWCMalaysia2023 pic.twitter.com/vkmAmKeXjr
— MHC (@hockeymalaysia) December 12, 2023
जर्मनी ने गत चैम्पियन अर्जेंटीना को बाहर किया
वर्ष 2001 और 2016 के विजेता और 1997 में उप विजेता रहे भारत की अब फाइनल में प्रवेश के लिए गत उपजेता जर्मनी से 14 दिसम्बर को टक्कर होगी, जिसने दिन के पहले क्वार्टर फाइनल में गत चैम्पियन अर्जेंटीना को 2-1 से शिकस्त दी।
दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस व स्पेन आमने-सामने
दूसरे सेमीफाइनल में दो यूरोपीय टीमें – स्पेन व फ्रांस आमने सामने होंगी। वर्ष 2021 में भुवनेश्वर में मेजबान भारत को हराकर कांस्य पदक जीतने वाले फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को जहां 3-2 से हराया वहीं स्पेन ने पाकिस्तान पर 4-2 से जीत हासिल की। टूर्नामेंट का फाइनल 15 दिसम्बर को होगा।
भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले की बात करें तो डचों की शुरुआत एकदम सही रही। टिमो बोअर्स ने पांचवें मिनट की ड्रैग फ्लिक से खाता खोला तो पेपिन वान डेर हेडेन ने दूसरे क्वार्टर में धमाकेदार लो ड्रैग फ्लिक के साथ दूसरा गोल किया। मध्यांतर तक 0-2 से पिछड़ रहे भारतीयों ने दूसरे हाफ की शुरुआत में वापसी की, बेसलाइन पर अरिजीत सिंह हुंडल के शानदार कौशल का सहारा पाकर आदित्य अर्जुन लालागे ने पहला गोल किया तो हुंडल ने एक मिनट बाद पेनाल्टी स्ट्रोक के साथ भारत को बराबरी पर ला दिया।
Congratulations @TheHockeyIndia for the semifinal, love this game of hockey
Nothing is impossible, this is a huge win for India, two European giants are out from the Asian teams in this Jr World Cup which shows attitude is everything you 👍🏼 if you play without fear you can do… pic.twitter.com/ARGmDcmG6r— Adnan Zakir (@ad_grays) December 12, 2023
कप्तान उत्तम ने खेल समाप्ति से 4 मिनट पर निर्णायक गोल किया
ओलिवर हॉर्टेंसियस ने तीसरे क्वार्टर के अंत में एक उत्कृष्ट पेनाल्टी कॉर्नर डिफ्लेक्शन के साथ डचों को फिर बढ़त दिलाई। लेकिन भारत का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ था और मैच में आठ मिनट शेष रहते हुए सौरभ आनंद ने टीम को एक बार फिर बराबरी पर ला दिया। कप्तान उत्तम सिंह ने आखिरकार तीन मिनट शेष रहते हुए पेनाल्टी कॉर्नर का सटीक डिफ्लेक्शन पूरा कर भारत को फिर आगे कर दिया।
FIH Hockey Men's Junior World Cup 2023 🏆
✨ Quarterfinals ✨
🇮🇳 India 3️⃣ – 3️⃣ Netherlands 🇳🇱
India level up the score AGAIN 💙🇮🇳..!! #HockeyIndia | #RisingStars | #JWC2023 pic.twitter.com/V0apeQPT2P
— The Khel India (@TheKhelIndia) December 12, 2023
डचों ने अंतिम 90 सेकेंड में 7 पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए
पिछड़ने के बाद डचों ने तुरंत अपने गोलकीपर को हटा दिया और अत्यधिक दबाव बनाकर अंतिम 90 सेकेंड में सात पेनाल्टी कॉर्नर जीते। लेकिन भारतीयों ने इनका बहादुरी से बचाव कर लिया और रोमांचक जीत के साथ मैदान से बाहर आए।
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित ने कहा, ‘हम हमेशा योजना पर अड़े रहे। हम गलतियां कर रहे थे, लेकिन ब्रेक के बाद हमने खुद को मजबूत किया। कोचों ने हमारा हौसला बढ़ाया और हमने अच्छी वापसी की।’