1. Home
  2. हिन्दी
  3. खेल
  4. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी

0
Social Share

नई दिल्ली, 6 जून। भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 20 जून से प्रस्तावित पांच टेस्ट मैचों की सिरीज का नाम बदल दिया गया है और अब यह गुजरे जमाने को दो दिग्गज क्रिकेटरों – दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में एक सचिन तेंदुलकर व धाकड़ अंग्रेज पेसर जेम्स एंडरसन यानी तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी।

पटौदी ट्रॉफी के नाम से जानी जाती थी भारत-इंग्लैंड सीरीज

उल्लेखनीय है कि इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था। भारत के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली खान पटौदी और मंसूर अली खान पटौदी के सम्मान में इस सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी रखा गया था। जब 2007 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के 75 वर्ष पूरे हुए थे, तभी इस सीरीज को पटौदी ट्रॉफी का नाम दिया गया था। लेकिन अब पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सचिन तेंदुलकर 15,921 रनों के साथ टेस्ट इतिहास में अब भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। 52 वर्षीय तेंदुलकर ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट मैच खेले। दूसरी ओर जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं, वह 704 विकेट लेकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे सफल तेज़ गेंदबाज हैं।

गावस्कर ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदले जाने पर जताई नाराजगी

फिलहाल पटौदी ट्रॉफी का नाम हटाए जाने की बात सुनकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर हैरत में हैं और उन्होंने इसपर नाराजगी भी जताई है। गावस्कर ने स्पोर्ट्स्टार में अपने एक कॉलम में लिखा, ‘ECB, इंग्लैंड और भारत के बीच इंग्लैंड में खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज़ के विजेताओं को दी जाने वाली पटौदी ट्रॉफी को हटाने जा रहा है, यह वाकई परेशान करने वाली खबर है। यह पहली बार है जब व्यक्तिगत खिलाड़ियों के नाम पर रखी गई ट्रॉफी को हटाया जा रहा है। हालांकि यह पूरी तरह ECB का निर्णय है और BCCI को शायद इसकी जानकारी दी गई होगी। यह पटौदी परिवार के इंग्लैंड और भारत में क्रिकेट में योगदान के प्रति असंवेदनशीलता को दर्शाता है।’

भारत-इंग्लैंड सीरीज से वर्ष 2025-2027 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र की शुरुआत होगी। भारत इस दौरे की शुरुआत 13-16 जून के बीच बेकनहैम में इंडिया ए के ख़िलाफ़ चार दिवसीय अभ्यास मैच से करेगा।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

  • पहला टेस्ट – 20 जून से 24 जून (हेडिंग्ली)।
  • दूसरा टेस्ट – 2 जुलाई से 6 जुलाई (एजबेस्टन)।
  • तीसरा टेस्ट – 10 जुलाई से 14 जुलाई (लॉर्ड्स)
  • चौथा टेस्ट – 23 जुलाई से 27 जुलाई तक (ओल्ड ट्रैफर्ड)।
  • पांचवां टेस्ट – 31 जुलाई से 4 अगस्त तक (द ओवल)।
Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code