इंग्लैंड दौरा : अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई में भारत ‘ए’ टीम घोषित, करुण नायर की 8 वर्ष बाद वापसी
नई दिल्ली, 16 मई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार की शाम इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की अगुआई में भारत ‘ए’ टीम घोषित कर दी। इस टीम को इंग्लैंड ‘ए’ के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं।
जुरेल उप कप्तान, यशस्वी, नीतीश रेड्डी व शार्दुल भी शामिल
18 सदस्यीय टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल जहां ईश्वरन के डिप्टी होंगे वहीं जुरेल के अलावा राष्ट्रीय टेस्ट टीम को तीन अन्य नियमित सदस्य – यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी व शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जबकि घरेलू सत्र में ढेरों रन बटोरने वाले करुण नायर की आठ वर्षों बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है।
गिल व सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे
इस बीच रोहित शर्मा व विराट कोहली के संन्यास के बाद राष्ट्रीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के लिए जप्रीत बुमराह के साथ होड़ में शामिल शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन भारत ‘ए’ के दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे। जुरेल के अलावा ईशान किशन टीम में अन्य विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। दोनों भारत ‘ए’ टीम का हिस्सा थे, जिसने 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में दो अनौपचारिक टेस्ट खेले। तब किशन ने पहला मैच और जुरेल ने दूसरा मैच खेला था।

देखा जाए तो इंग्लैंड का दौरा करने वाली ‘ए’ टीम में तेज गेंदबाजी के कई विकल्प हैं। ठाकुर के अलावा मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी शामिल हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के विकल्प बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार और हर्ष दुबे और ऑफ स्पिनर तनुश कोटियन हैं।
नायर ने अंतिम बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था टेस्ट
जहां तक 33 वर्षीय नायर का सवाल है तो अपने छह टेस्ट मैचों में से आखिरी मैच उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। फिलहाल संप्रति वह घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। नौ मैचों में 863 रनों के साथ, नायर 2024-25 में रणजी ट्रॉफी चैम्पियन विदर्भ के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 2023 और 2024 में काउंटी क्रिकेट में नॉर्थैम्पटनशायर का भी प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 10 मैचों में 56.61 के औसत से चार अर्धशतक और दो शतक सहित 736 रन बनाए। इसमें ग्लोमर्गन के खिलाफ नाबाद 202 रन भी शामिल हैं।
इंग्लैंड ए के खिलाफ पहला प्रथम श्रेणी मैच 30 मई से केंटबरी में शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला छह जून से नॉर्थैम्प्टन में खेला जाएगा होगा। इंग्लैंड ए के साथ खेलने के बाद, भारत ए की टीम 13 जून से चार दिवसीय मैच में भारत की सीनियर टीम से भी भिड़ेगी।
भारत ‘ए’ टीम इस प्रकार है :
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।
