1. Home
  2. अपराध
  3. यूपी : अमेठी में पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने सख्त काररवाई के दिए निर्देश
यूपी : अमेठी में पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने सख्त काररवाई के दिए निर्देश

यूपी : अमेठी में पति-पत्नी व दो मासूम बच्चों की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने सख्त काररवाई के दिए निर्देश

0
Social Share

अमेठी, 3 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में गुरुवार की शाम सनसनीखेज वारदात हुई, जब शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे पर बदमाशों ने घर में घुसकर शिक्षक सुनील कुमार और उनके पूरे परिवार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हमले में शिक्षक, उनकी पत्नी और उनकी दोनों मासूम बेटियों की मौके ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और दोषियों पर सख्त काररवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों पर सख्त काररवाई की जाएगी। वहीं, एसपी अनूप सिंह सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

राहुल गांधी ने अमेठी सांसद से घटनाक्रम की जानकारी ली

वहीं रायबरेली के सांसद व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देर रात अमेठी के कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली है ओर दलित परवार को न्याय दिलाने के लिए जुट जाने को कहा है। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह खुद अमेठी आएंगे।

राहुल बोले – हम पीड़ितों के साथ, उन्हें इंसाफ दिलाइए

राहुल गांधी ने किशोरी लाल शर्मा से बातचीत में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या पर दुख जताया और पूरे मामले की जानकारी ली। राहुल गांधी ने कहा, ‘किशोरी जी हम पीड़ित दलितों के साथ हैं, आप उनको इंसाफ दिलाने में जुटिए। यदि इंसाफ मिलते न दिखे तो मैं खुद आ जाऊंगा पीड़ित के लिए।’

किराए के मकान में रहते थे शिक्षक

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे के मुख्य चौराहे पर किराए के एक मकान में शिक्षक सुनील कुमार (35) अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ रहते थे। सुनील कुमार पीएमश्री विद्यालय पन्हौना में सहायक अध्यापक थे। गुरुवार की शाम कुछ असलहाधारी लोग उनके आवास पर पहुंचे। बदमाशों ने सुनील कुमार को निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पहुंची उनकी पत्नी और दो बच्चे भी गोली का शिकार हो गए।

पुलिस जांच कर रही

घायल चारों लोगों को सीएचसी सिंहपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एएसपी हरेंद्र प्रताप का कहना था कि मौके पर जांच की जा रही है।

लूटपाट नहीं सिर्फ हत्या ही था मकसद

पुलिस की प्रारंभिक जांच में अब तक जो सामने आया है, उसके अनुसार हत्या के बाद बदमाशों ने घर की किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया। इसका मतलब लूटपाट उनका मकसद नहीं था, वे सिर्फ हत्या करने के लिए ही आए थे। एसपी अनूप सिंह के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने चारों को गोली मारी है। हर एंगल पर जांच कराई जा रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code