मध्य प्रदेश : झाबुआ में भीषण हादसा, वैन पर पलटा सीमेंट लोडेड ट्रक, 9 लोगों की मौत
झाबुआ, 4 जून। मध्य प्रदेश के झाबुआ में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया, जब मेघनगर थाना क्षेत्र के सहेली के सजेली रेलवे फाटक के पास तेज रफ्तार ट्रक एक वैन के ऊपर पलट गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि वेन पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में दो परिवारों के नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। मृतकों में चार बच्चे, तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार, एक परिवार के सदस्य कल्याणपूरा के समीप भावपुरा ग्राम से शादी समारोह से लौट रहे थे, तभी सजेली फाटक के समीप निर्माणाधीन पुल के पास सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर वैन पर पलट गया। सभी मृतक शिवगढ़ महुड़ा तहसील मेघनगर जिला झाबुआ के बताए जा रहे हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थान्दला व मेघनगर थाने की पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों एव मृतकों को थान्दला व मेघनगर के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना में मुकेश (उम्र 40), सावली (35 वर्ष), विनोद (16 वर्ष), पायल (12 वर्ष), मढ़ी (38 वर्ष), विजय भारू बामनीय (14 वर्ष), कांता (14 वर्ष), रागिनी (9 वर्ष), अकली (35 वर्ष) की मौत हो गई जबकि पायल सोमला परमार (19 वर्ष) और आशु (5 वर्ष) घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
