1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गृह मंत्री अमित शाह ने असम राजभवन में ब्रह्मपुत्र विंग का किया उद्घाटन
गृह मंत्री अमित शाह ने असम राजभवन में ब्रह्मपुत्र विंग का किया उद्घाटन

गृह मंत्री अमित शाह ने असम राजभवन में ब्रह्मपुत्र विंग का किया उद्घाटन

0
Social Share

गुवाहाटी, 29 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गुवाहाटी स्थित असम राजभवन के नवनिर्मित ‘ब्रह्मपुत्र विंग’ का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उद्घाटन किया। 41 करोड़ की लागत से निर्मित इस भवन में ब्रह्मपुत्र नदी के मनोहारी परिवेश में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

ब्रह्मपुत्र नदी के मनोहारी परिवेश में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध

इस नवनिर्मित परिसर में राज्यपाल कार्यालय, अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय, सम्मेलन कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, पुस्तकालय, राज्यपाल सूट और प्रेसिडेंशियल सूट जैसी सुविधाएं हैं। इस अवसर पर असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, असम के पूर्व राज्यपाल तथा वर्तमान पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, प्रो. जगदीश मुखी, असम सरकार में मंत्री रंजीत कुमार दास सहित राज्य के मुख्य सचिव रवि कोटा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उद्घाटन से पूर्व अमित शाह ने गौ पूजन किया और राजभवन प्रांगण में पौधा भी रोपा। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, वरिष्ठ मंत्री रंजीत दास समेत अन्य नेता मौजूद रहे।

कई अन्य परियोजनाओं का भी किया उद्घाटन

गृह मंत्रालय के अधीन कई अन्य परियोजनाओं का भी गृह मंत्री ने उद्घाटन किया, जिनमें देरगांव स्थित लचित बरफूकन पुलिस अकादमी में नेशनल साइबर फॉरेंसिक लैबोरेटरी, गुवाहाटी में एसएसबी परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं से युक्त आधुनिक आवासीय परियोजना, सोनापुर स्थित आईटीबीपी की 33वीं बटालियन के लिए 360 जवानों की बैरक, मेस और 10 शैय्या वाला अस्पताल, असम राइफल्स के लिए आईजी मुख्यालय, सिलचर में नई यूनिट और जोरहाट सेंटर (आवासीय एवं प्रशासनिक) परियोजना शामिल हैं। इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह सीधे खानापाड़ा फील्ड रवाना हुए, जहां एनडीए पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code