हिमाचल प्रदेश : स्पीकर ने ‘दल-बदल’ कानून के तहत कांग्रेस के छह बागी विधायकों की सदस्यता रद की
शिमला, 29 फरवरी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने राज्यसभा चुनाव 2024 में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के छह बागी विधायकों की सदस्यता सदस्यता रद कर दी है। उन्होंने बताया कि दलबदल विरोधी कानून के तहत छह विधायकों के खिलाफ उन्हें याचिका मिली थी।
स्पीकर ने कहा कि छह विधायकों ने चुनाव कांग्रेस से लड़ा और दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ उन्होंने 30 पेज के आदेश में काफी विस्तार से इसकी जानकारी दी है। उन्होंने आगे कहा कि उन छह विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, अब वे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सदस्य नहीं हैं।
इन विधायकों सदस्यता हुई रद
इस सूची में बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, धर्मशाला के सुधीर शर्मा, सुजानपुर के राजेंद्र राणा, कुटलैहड़ के देवेंद्र भुट्टो, गगरेट के चैतन्य शर्मा और लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के नाम शामिल हैं।
दूसरी तरफ नेतृत्व परिवर्तन की मांग करे रहे पूर्व सीएम दिवंगत वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह के घर के बाहर उनके समर्थक भी इकट्ठा हो गए हैं। कबीना मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार की सुबह सुक्खू सरकार से इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन शाम होते-होते पर्यवेक्षकों और राज्य के प्रभारी के साथ हुई बैठक के बाद इस्तीफा वापस ले लिया था।