बेंगलुरु, 13 जनवरी। कर्नाटक के चिकमगलुरु जिले के बालागड़ी गांव में एक सरकारी कॉलेज ने परिसर में छात्रों के बीच उपजा तनाव कम करने के लिए हिजाब और भगवा स्कार्फ पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह फैसला बुधवार को छात्रों के अभिभावकों के साथ हुई बैठक में लिया गया।
अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने छात्रों का एक समूह कॉलेज में भगवा स्कार्फ पहनकर आ गया था और अपनी मुस्लिम महिला सहपाठियों से कक्षाओं के दौरान हिजाब न पहनने के लिए कहा था।
कॉलेज के प्रधानाचार्य अनंत मूर्ति ने कहा कि बैठक में अधिकारी शामिल थे और यह फैसला किया गया कि हिन्दू छात्र भगवा स्कार्फ नहीं पहनेंगे और मुस्लिम छात्राएं हिजाब नहीं पहनेंगी, लेकिन वे अपने सिर को ढकने के लिए शॉल पहन सकती हैं।
नियम के उल्लंघन पर कॉलेज से बर्खास्तगी की चेतावनी
कॉलेज प्रबंधन ने चेतावनी जारी की है कि यदि कोई नियम का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसे कॉलेज से बर्खास्त कर दिया जाएगा। इस डिग्री कॉलेज में लगभग 850 छात्र हैं, जिनमें से एक चौथाई मुस्लिम हैं। एक शिक्षक ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा कि कुछ लोग नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे थे।
राज्य के ज्यादातर सरकारी डिग्री कॉलेजों में यूनिफॉर्म नहीं
गौरतलब है कि कर्नाटक के अधिकतर सरकारी डिग्री कॉलेजों में कोई यूनिफॉर्म नहीं है, लेकिन पिछले वर्ष इसी तरह का एक मामला सामने आने के बाद बालागड़ी के कॉलेज में यूनिफॉर्म निर्धारित किया गया है।
हाल ही में, उडुपी जिले के एक सरकारी पीयू कॉलेज के प्रधानाचार्य ने हिजाब पहन कर आईं मुस्लिम छात्राओं को कैंपस में प्रवेश करने से रोक दिया था। हालांकि, उडुपी के डिप्टी कमिश्नर कुर्मा राव से हस्तक्षेप करने के बाद छात्राओं प्रवेश की अनुमति दी गई। उन्होंने अपने संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किए जाने की शिकायत की थी।