1. Home
  2. अपराध
  3. सपा विधायक पूजा पाल और उमेश की पत्नी के बीच तीखी बहस, अतीक से मिलीभगत का लगा आरोप
सपा विधायक पूजा पाल और उमेश की पत्नी के बीच तीखी बहस, अतीक से मिलीभगत का लगा आरोप

सपा विधायक पूजा पाल और उमेश की पत्नी के बीच तीखी बहस, अतीक से मिलीभगत का लगा आरोप

0
Social Share

प्रयागराज, 26 फरवरी। बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के 18 साल बाद मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार शाम घर के अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। वहीं, इस मामले में सपा विधायक पूजा पाल जब दिवंगत उमेश के घर पहुंचीं तो उमेश की पत्नी और उनके बीच बहस हो गई। अतीक अहमद के पक्ष में गवाही करने के मामले को लेकर ही दोनों के बीच बहस होने की बात कही जा रही है।

उमेश के परिजनों ने पूजा पाल पर अतीक से मिलीभगत का आरोप लगाया है। वहीं पूजा पाल ने कहा की उमेश पाल के घर अतीक के लोग आते थे। पूजा पाल और उमेश में सालों से अनबन थी। उमेश 18 साल से पूजा पाल के पूर्व पति राजू पाल के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे, लेकिन आरोपी अतीक गैंग से कानूनी लड़ाई के चलते उमेश अतीक के निशाने पर थे।

गौरतलब है कि 25 जनवरी, 2005 को बीएसपी के तत्कालीन एमएलए राजू पाल की हत्या हुई थी। उमेश पाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह थे। वहीं पूजा पाल दो बार बीएसपी के टिकट पर इलाहाबाद शहर पश्चिमी सीट से विधायक बनी थीं। बाद में पूजा ने सपा नेता से शादी कर सपा की सदस्यता ले ली थी। 2022 के विधान सभा चुनाव में पूजा पाल सपा के टिकट पर कौशाम्बी के चायल से विधायक बनी थी।

उमेश पाल की हत्या की मामले में धूमनगंज कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और पत्नी समेत नौ लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह काररवाई उमेश पाल की पत्नी की तहरीर पर की है। इस मामले में पुलिस पहले ही अतीक अहमद के दोनों बेटों समेत सात लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code