
स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल : बीपी, डायबिटीज व कैंसर की निःशुल्क जांच के लिए चलेगा राष्ट्रव्यापी अभियान
नई दिल्ली, 18 फरवरी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW) ने सराहनीय पहल करते हुए उच्च रक्तचाप (बीपी), मधुमेह (डायबिटीज) और कैंसर जैसी गैर-संचारी बीमारियों (NCD) के लिए राष्ट्रव्यापी जांच अभियान की घोषणा की है। यह जांच अभियान 20 फरवरी से 31 मार्च तक चलेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों से इन बीमारियों की जांच निकटतम सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र से करवाने का आह्वान किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, “अपने स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लें – 20 फरवरी से 31 मार्च तक गैर-संचारी बीमारियों (NCD) के लिए देशव्यापी जांच अभियान में शामिल हों और अपने नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में मुफ्त जांच करवाएं। सभी सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं उच्च रक्तचाप, मधुमेह, मौखिक, स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लिए एक राष्ट्रव्यापी विशेष जांच अभियान चलाएंगी।”
#NCDScreeningDrive | 3 DAYS TO GO
Don't ignore these symptoms of diabetes!
Take charge of your health—join the nationwide Screening Drive for Non-Communicable Diseases (NCDs) from 20th February to 31st March, 2025, and get screened for free at your nearest Government… pic.twitter.com/GjfZAM72IH
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) February 17, 2025
मंत्रालय ने पोस्ट के साथ एक इन्फोग्राफ़िक में मधुमेह के लक्षणों को भी सूचीबद्ध किया है, जिन्हें किसी को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। इनमें “धुंधली दृष्टि, भूख में वृद्धि, घावों का देर से भरना, थकान, लगातार प्यास लगना, अचानक वजन कम होना और बार-बार पेशाब आना” शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा, “मधुमेह के इन लक्षणों को नजरअंदाज़ न करें!” स्क्रीनिंग अभियान ऐसे समय में चलाया जा रहा है, जब देश में गैर-संचारी रोगों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय पोषण संस्थान (ICMR-NIN) के आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मृत्यु दर में गैर-संचारी रोगों का योगदान 66 प्रतिशत है। हृदय संबंधी बीमारियों, मधुमेह, पुरानी सांस की बीमारियों और कैंसर का बोझ भी एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती बन गया है, खासकर 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों में।