1. Home
  2. कारोबार
  3. एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख बोले – वैश्विक प्रतिकूलताओं के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि दर अधिक जुझारू
एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख बोले – वैश्विक प्रतिकूलताओं के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि दर अधिक जुझारू

एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख बोले – वैश्विक प्रतिकूलताओं के बावजूद भारत की आर्थिक वृद्धि दर अधिक जुझारू

0
Social Share

मुंबई, 8 अप्रैल। निजी क्षेत्र के आवासीय ऋणदाता एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा है कि वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से भारत की आर्थिक वृद्धि दर के सुस्त पड़ने की आशंका के बावजूद देश दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में कहीं अधिक जुझारू है।

वैश्विक आघातों के असर से भारत भी प्रभावित, जीडीपी की वृद्धि दर सुस्त होगी

दीपक पारेख ने एसपीजेआईएमआर के ‘सेंटर फॉर फेमिली बिज़नेस एंड आंत्रप्रेन्योरशिप’ समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत वैश्विक आघातों के असर से मुक्त नहीं है, लेकिन दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में इसने कहीं अधिक जुझारूपन दिखाया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं की वजह से निश्चित तौर पर भारत के सकल आर्थिक उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सुस्त होगी।

पारेख ने यह भी कहा कि राजनीतिक स्थिरता, टीका सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा, घरेलू खपत पर आधारित सशक्त अर्थव्यवस्था, डिजिटलीकरण के लिए उठाए गए कदम और वित्तीय क्षेत्र के लिए एक मजबूत नियामकीय प्रणाली के रूप में भारत के पास पर्याप्त अनुकूलताएं हैं।

स्टार्टअप के मामले में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर भारत

उन्होंने कहा कि देश में स्टार्टअप के लिए मददगार परिवेश होने से भारत में उद्यमिता में जबर्दस्त बढ़ोतरी हुई है और आज के समय में भारत स्टार्टअप की संख्या के मामले में अमेरिका एवं चीन के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। हाल के समय में भू-राजनीति का भू-अर्थशास्त्र पर दबदबा रहा है और व्यापार, सेवाओं, प्रौद्योगिकी, पूंजी प्रवाह और श्रमबल की आवाजाही पर भी इसका असर देखने को मिला है।

देश को शिक्षा एवं शोध के केंद्रों की जरूरत – नितिन गडकरी

समारोह में मौजूद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश को शिक्षा एवं शोध के केंद्रों की जरूरत है, जो युवाओं का मार्गदर्शन करने के साथ उन्हें समुचित नजरिया भी दे सकें। गडकरी ने कहा कि देश को सही मायनों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऐसी प्रौद्योगिकी के विकास की जरूरत है, जो आयात घटाने में मदद कर सके। उन्होंने युवा उद्यमियों से ग्रामीण एवं आदिवासी इलाकों पर खास ध्यान देने का अनुरोध भी किया।

LEAVE YOUR COMMENT

Your email address will not be published.

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code