1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गणतंत्र दिवस पर गुजरात की झांकी ने रचा इतिहास, चौथी बार पॉपुलर च्वॉइस अवॉर्ड
गणतंत्र दिवस पर गुजरात की झांकी ने रचा इतिहास, चौथी बार पॉपुलर च्वॉइस अवॉर्ड

गणतंत्र दिवस पर गुजरात की झांकी ने रचा इतिहास, चौथी बार पॉपुलर च्वॉइस अवॉर्ड

0
Social Share

नई दिल्ली, 30 जनवरी। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के कर्तव्य पथ पर आयोजित राष्ट्रीय परेड में गुजरात की झांकी ने लगातार चौथी बार ‘पॉपुलर च्वॉइस श्रेणी’ में प्रथम स्थान हासिल कर एक नया इतिहास रच दिया है। इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार को गुजरात को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

रक्षा राज्य मंत्री ने प्रदान किया पुरस्कार

नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने गुजरात की झांकी को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए। राज्य सरकार की ओर से यह सम्मान डॉ. विक्रांत पांडे और किशोर बचाणी ने स्वीकार किया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने जताई खुशी

इस उपलब्धि पर गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट कर खुशी जताई। पोस्ट में कहा गया कि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय परेड में गुजरात की झांकी ने लगातार चौथे वर्ष ‘पॉपुलर च्वॉइस अवॉर्ड’ श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार रक्षा राज्य मंत्री की उपस्थिति में गुजरात के सूचना विभाग को प्रदान किया गया।

सांस्कृतिक नृत्य में भी गुजरात को सम्मान

झांकी निर्माण की प्रक्रिया के दौरान राष्ट्रीय रंगशाला में विभिन्न राज्यों के कलाकारों के बीच आयोजित सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता में भी गुजरात के नृत्य को प्रोत्साहक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

वंदे मातरम्’ थीम पर आधारित थी झांकी

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गुजरात की झांकी ‘स्वतंत्रता का मंत्र: वंदे मातरम्’ विषय पर आधारित थी, जिसका निर्माण गुजरात सरकार के सूचना आयुक्त कार्यालय द्वारा किया गया। झांकी निर्माण का समग्र कार्य सूचना आयुक्त किशोर बचाणी के मार्गदर्शन और अपर सूचना निदेशक अरविंद पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ।

पूर्व के वर्षों में भी गुजरात की शानदार उपलब्धि

गौरतलब है कि वर्ष 2023 में ‘क्लीन ग्रीन एनर्जी युक्त गुजरात’ थीम आधारित झांकी को पॉपुलर च्वॉइस पुरस्कार मिला था। वर्ष 2024 में ‘धोरडो : वर्ल्ड बेस्ट टूरिज्म विलेज’ झांकी को पॉपुलर च्वॉइस के साथ-साथ जूरीस च्वॉइस श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था। वर्ष 2025 में ‘अनार्तपुरथी एकतानगर सुधी–विरासतथी विकासनो अद्भुत संगम’ झांकी ने पॉपुलर च्वॉइस पुरस्कार जीता था। वर्ष 2026 में भी गुजरात ने लगातार चौथी बार यह राष्ट्रीय सम्मान हासिल किया है।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code