गुजरात : मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, इशारों में बताया आगे का प्लान
अहमदाबाद, 11 सितम्बर। गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्य के गवर्नर आचार्य देवरत को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद विजय रुपाणी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये परंपरा रही है कि समय के साथ साथ कार्यकर्ताओं के दायित्व भी बदलते रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारी पार्टी की विशेषता है कि जो दायित्व पार्टी द्वारा दिया जाता है पूरे मनोयोग से पार्टी कार्यकर्ता उसका निर्वहन करते हैं।
नए सीएम की रेस में मनसुख मांडविया, नितिन पटेल, सीआर पटेल, पुरुषोत्तम रूपाला के नाम आगे चल रहे हैं। चर्चा यह भी है कि रूपाणी की पार्टी संगठन से अनबन चल रही थी। खासकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के साथ उनके मतभेद सामने आ रहे थे। इससे पहले उत्तराखंड और कर्नाटक में बीजेपी ने इसी तरह से चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदले हैं। गुजरात में हुआ परिवर्तन इसी दिशा में अगली कड़ी के रूप में देखा जा रहा है ।