गुजरात: सड़क पर गिरा बाइक सवार युवक, सर के ऊपर से निकली ट्रैक्टर की ट्रॉली, हेलमेट ने बचा ली जान
गांधीनगर, 17 सितम्बर। गुजरात के दाहोद में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है। इस घटना में हेलमेट की अहमित सामने आई है कि इसे पहना कितना जरूरी है। घटना उस वक्त घटी जब एक बाइक सवार बाइक पर अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कहीं जा रहा था। उसी दौरान बाइक चला रहे व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ा और सड़क पर बाइक समेत गिर गया। जैसे ही गिरा पास से गुजर रही ट्रैक्टर की ट्रॉली उसके सर पर चढ़ गया।
बाइक चालकर हेलमेट पहन रखा था इस कारण उसकी जान बच गई। ये घटना पास में लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया। घटना उस वक्त घटी जब सड़क पर बने गड्ढे से बचने के लिए बाइक सवार कोशिश कर रहा था। उसी दौरान वह सड़क पर गिर गया। बाइक पर सवार दंपती के साथ एक छोटा बच्चा भी। बाइक पलटने के कारण ड्राइवर, मां और बच्चे तीनों को चोटें आईं हैं। बाइक के पलटने के बाद महिला अपने बच्चे के साथ दूसरी तरफ जा गिरी। इस कारण उन दोनों की भी जान बच गई। यह घटना स्मार्ट सिटी बोर्ड के सामने घटी।
बता दें कि इन दिनों भारी बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह बने गड्ढों में पानी भर गया है इस कारण ड्राइव करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ राह है। सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि गड्ढे में जाने से बचने के चक्कर बाइक अनियंत्रित हो जाती है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर हेलमेट पर बहस छिड़ गई है। लोग सवाल पूछते नजर आ रहे हैं कि अगर चालक ने हेलमेट नहीं पहना होता तो क्या होता?