1. Home
  2. कारोबार
  3. शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाली, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 25250 के निकट
शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाली, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 25250 के निकट

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन हरियाली, सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 25250 के निकट

0
Social Share

बुधवार, 25 जून। इजराइल-ईरान सीजफायर के बीच मध्य पूर्व में सामान्य होते हालात का भारतीय शेयर बाजार को भी फायदा मिलता नजर आ रहा है। इस क्रम में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भी दोनों ही बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। आईटी, ऑटो व एफएमसीजी शेयरों में अच्छी लिवाली के बीच बीएसई सेंसेक्स ने जहां 700 अंकों की उछाल देखी वहीं एनएसई निफ्टी 25,250 के स्तर के पास जाकर थमा।

सेंसेक्स 82,755.51 अंक पर बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स लगभग 400 अंकों की बढ़त से 82,448 के स्तर पर खुला और अंत में 700.40 अंक या 0.85 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82,755.51 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ने 82,815.91 तक जाकर दिन का उच्चस्तर देखा। सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में 27 के शेयर लाभ में रहे जबकि तीन में नुकसान देखने को मिला।

निफ्टी ने 200.40 अंकों की लगाई छलांग

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25,150 के स्तर पर पर खुला और अंत में 200.40 अंक या 0.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,244.75 पर बंद हुए। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 41 के शेयर हरे निशान पर बंद हुए और नौ में गिरावट दर्ज की गई।

निवेशकों को एक ही दिन में 4 लाख करोड़ रुपये का फायदा

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी खरीदारी हुई। इस क्रम में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.59 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.63 प्रतिशत चढ़ा। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सत्र के 450 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 454 लाख करोड़ रुपये हो गया। इससे निवेशकों को एक ही दिन में चार लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।

टाइटन कम्पनी के स्टॉक ने सर्वाधिक 3.58 प्रतिशत की बढ़त देखी

निफ्टी में शामिल कम्पनियों में टाइटन कम्पनी के स्टॉक ने सर्वाधिक 3.58 प्रतिशत की बढ़त देखी। इसके बाद इंफोसिस में 2.11 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 2.08 प्रतिशत, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 1.84 प्रतिशत और जेएसडब्लयू स्टील में 1.74 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

इसके विपरीत सबसे ज़्यादा नुकसान भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को हुआ, जो 2.98 प्रतिशत तक लुढ़क गया। कोटक बैंक में 1.24 प्रतिशत, आयशर मोटर्स में 0.95 प्रतिशत, ओएनजीसी में 0.83 प्रतिशत और एक्सिस बैंक में 0.65 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।

सेक्टोरल इंडेक्स पर एक नजर

सेक्टोरल इंडेक्स देखें तो कुछेक को छोड़ लगभग सभी हरे निशान पर बंद हुए। लेकिन सबसे ज़्यादा नुकसान निफ्टी इंडिया डिफेंस को हुआ, जो दो प्रतिशत तक लुढ़क गया। इसके बाद निफ्टी प्राइवेट बैंक भी 0.03 प्रतिशत तक गिरा।

वहीं सबसे बढ़िया प्रदर्शन निफ्टी मीडिया का रहा, जो 1.99 प्रतिशत तक चढ़ गया। इसके बाद निफ्टी आईटी में 1.64 प्रतिशत, निफ्टी इंडिया कंज़्यूमर में 1.22 प्रतिशत, निफ्टी कैपिटल मार्केट में 1.03 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.97 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.74 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code