1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गुजरात : सोमनाथ में पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां, देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति
गुजरात : सोमनाथ में पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां, देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

गुजरात : सोमनाथ में पीएम मोदी के स्वागत की भव्य तैयारियां, देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

0
Social Share

सोमनाथ, 10 जनवरी। गुजरात के गिर सोमनाथ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पीएम मोदी शनिवार को ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ के मौके पर सोमनाथ मंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे। सोमनाथ मंदिर पर भव्य आयोजन के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए जगह-जगह कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए पहुंचे हुए हैं।

कर्नाटक की रहने वाली एक कलाकार ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने परफॉर्म करना हमारी खुशकिस्मती है। हमारी टीम और हमारी संस्कृति को दिखाया जा रहा है, और हमें इस मौके पर गर्व है।’

भरतनाट्यम के लिए पहुंचीं कलाकारों ने कहा, ‘हमें यहां कई स्टेज मिले हैं। हम अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, जो बहुत बढ़िया है। यहां का माहौल भी बहुत अच्छा है। हम यहां भरतनाट्यम कर रहे हैं। हमारे पास एक कच्छी लोक ग्रुप भी है। हम बहुत समय से ये डांस कर रहे हैं, और यहां आकर हमें बहुत अच्छा लग रहा है।’ एक अन्य कलाकार ने कहा, ‘हम आज सभी कलाकारों के साथ भरतनाट्यम और कच्छी लोक नृत्य करने के लिए सोमनाथ आए हैं, जो हमारी पारंपरिक कला का हिस्सा हैं।’

इस अवसर पर भाजपा विधायक भगवान भाई बराड़ ने कहा, ‘हम सब यहां प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए एकजुट हुए हैं। यहां का माहौल किसी धार्मिक त्योहार जैसा है। आज हम एक हजार साल के इतिहास की गाथा के रूप में ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मना रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी 10-11 जनवरी को सोमनाथ की यात्रा पर रहेंगे। वह शनिवार रात लगभग आठ बजे ओंकार मंत्र का जाप करेंगे और उसके बाद सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो का अवलोकन करेंगे।

पीएम मोदी शौर्य यात्रा में शामिल होंगे, जनसभा को भी संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री रविवार को पूर्वाह्न लगभग 9.45 बजे शौर्य यात्रा में भाग लेंगे। यह एक औपचारिक शोभा यात्रा है, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले अनगिनत योद्धाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आयोजित की जाती है। शौर्य यात्रा में 108 घोड़ों का प्रतीकात्मक जुलूस निकलेगा, जो वीरता और बलिदान का प्रतीक होगा। इसके बाद, लगभग 10.15 बजे प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। वह लगभग 11 बजे सोमनाथ में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेंगे और एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code