1. Home
  2. हिन्दी
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा पुलिस का खुलासा – सोनाली फोगाट को जबर्दस्ती ड्रग्स देकर दो घंटे तक बाथरूम में रखा गया
गोवा पुलिस का खुलासा – सोनाली फोगाट को जबर्दस्ती ड्रग्स देकर दो घंटे तक बाथरूम में रखा गया

गोवा पुलिस का खुलासा – सोनाली फोगाट को जबर्दस्ती ड्रग्स देकर दो घंटे तक बाथरूम में रखा गया

0
Social Share

पणजी, 26 अगस्त। भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में रहस्य गहराता जा रहा है। इस क्रम में गोवा पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि मौत से पहले सोनाली फोगाट को जबरन ड्रग्स दी गई थी और उसके बाद दो घंटे तक उन्हें बाथरूम में बंद रखा गया।

सोनाली के दो सहयोगी – सुधीर सांगवान और सुखविंदर गिरफ्तार

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को सोनाली फोगाट गोवा में मृत मिली थीं। पहले बताया गया कि दिल को दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है। लेकिन अब इस मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में गोवा पुलिस ने सोनाली के दो सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार किया है।

‘फुटेज में दिख रहा है कि वो लोग सोनाली को जबर्दस्ती कुछ खिला रहे थे

गोवा के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने सोनाली फोगाट केस की जानकारी देते हुए बताया, ‘अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद हमने अपनी जांच शुरू कर दी थी। फिर भाई की शिकायत के बाद हमने धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया। हमने सभी के बयान दर्ज किए और हर उस जगह की जांच की, जहां वो लोग गए थे। हमने कर्लीज का सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें सुधीर सांगवान और सुखविंदर साथ में पार्टी कर रहे थे। फुटेज में दिख रहा है कि वो लोग सोनाली को जबर्दस्ती कुछ खिला रहे थे।’

बिश्नोई ने कहा, ‘उन्हें कोई केमिकल दिया गया था, जिसके बाद वह अपने काबू में नहीं थीं। तड़के करीब 4.30 बजे आरोपित उन्हें टॉयलेट में लेकर गए और दो घंटे तक उन्हें वहीं रखा। इसका कोई जवाब वो नहीं दे पाए कि दो घंटे तक उन्होंने सोनाली के साथ क्या किया।’

सांगवान की नजर सोनाली की संपत्ति पर थी

उल्लेखनीय है कि सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के दोनो सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद हत्या का केस दर्ज हुआ था। रिंकू ढाका ने गोवा के अंजुना थाने में चार पन्नों की की तहरीर दी थी, जिसमें कहा गया था कि पीए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की संपत्ति पर थी और उसने सोनाली को नशे की दवा खिलाकर उनके साथ बलात्कार भी किया था।

सुधीर व सुखविंदर की 2019 के चुनावों के दौरान सोनाली से पहचान हुई थी

रिंकू ने अपनी तहरीर में बताया था कि सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर से सोनाली की पहचान 2019 में चुनावों के दौरान ही हुई थी। सोनाली सुधीर पर भरोसा करने लगी थीं और उसे अपना पीए भी बना लिया था। सुधीर ने जल्द ही सोनाली की हर चीज को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। उसने सोनाली के पुराने नौकरों को काम से निकाल दिया। वह सोनाली के लिए खाना भी खुद ही बनाता था।

सुधीर ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर सोनाली के साथ दुष्कर्म किया था

तहरीर के मुताबिक सोनाली ने अपने जीजा अमन को तीन साल पहले बताया था कि सुधीर ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान सुधीर ने वीडियो भी बना ली थी, जिसको वायरल करने की धमकी देकर बार-बार सोनाली का बलात्कार करता था। तहरीर में कहा गया है कि सुधीर सांगवान वीडियो दिखाकर सोनाली की व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन को बर्बाद करने की धमकी देता था, इसलिए सोनाली कुछ नहीं कर पाती थीं। तहरीर में यह भी कहा गया है कि सोनाली के फोन, उनकी संपत्तियों के दस्तावेज और एटीएम कार्ड भी सुधीर ही रखता था। सुधीर के दवाब में सोनाली ने अपने दोस्तों से बात करना भी बंद कर दिया था।

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code