1. Home
  2. हिन्दी
  3. राजनीति
  4. यूपी : मंच पर मुंह के बल गिर पड़े पूर्व WFI चेयरमैन बृजभूषण सिंह, भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
यूपी : मंच पर मुंह के बल गिर पड़े पूर्व WFI चेयरमैन बृजभूषण सिंह, भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

यूपी : मंच पर मुंह के बल गिर पड़े पूर्व WFI चेयरमैन बृजभूषण सिंह, भाजपा नेता का सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक

0
Social Share

गोंडा, 10 जनवरी। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों पर विवादों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व चेयरमैन व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता बृजभूषण सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बृजभूषण शरण सिंह के साथ जो हुआ, उसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह के 69वें जन्मदिन के अवसर पर उनके सांसद बेटे करण ने ‘राष्ट्रकथा’ रैली का आयोजन किया था। इस दौरान कैसरगंज के पूर्व भाजपा सांसद मंच से मुंह के बल गिर गए। उनको गिरता देख आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें संभालने का प्रयास किया। लेकिन बृजभूषण सिंह तत्काल तत्काल संभले और उठकर बैठ गए।

फिलहाल घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तेजी से फैल गया। 30-सेकेंड की क्लिप में, बृज भूषण सिंह एक ऊंचे मंच पर खड़े होकर उसके किनारे के पास जाते हुए दिख रहे हैं। अचानक उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह मुंह के बल आगे की ओर गिर जाते हैं, जिससे उनका सिर नीचे जमीन पर लगता है।

साइड एंगल से शूट किए गए वीडियो में यह नाटकीय गिरावट पूरी तरह से दिखती है, जिसमें गिरने की ऊंचाई और जमीन पर जोर से गिरने का दृश्य साफ है। क्लिप गिरने के तुरंत बाद खत्म हो जाता है, जिसमें सिंह को जल्दी से उठकर बैठते हुए दिखाया गया है।

वीडियो ऑनलाइन सामने आने के तुरंत बाद, नेटिजंस ने मीम्स सर्कुलेट करना शुरू कर दिया और घटना का मजाक उड़ाते हुए व्यंग्यात्मक कमेंट्स पोस्ट किए। एक यूजर ने लिखा, ‘यह मोलेस्टर और कितना गिरेगा? पहले इज्जत से, अब मंच से भी!’ एक अन्य ने कमेंट किया, “हे राम! बीजेपी का नया योगासन – ‘मुखौटे मुंह पर गिरना’।” तीसरे यूजर ने जोड़ा, ‘सद्गुरु प्रवचन दे रहे थे और यह ड्रामा क्रिएट कर गए… राष्ट्रकथा का नया लेवल।’

Join our WhatsApp Channel

And stay informed with the latest news and updates.

Join Now
revoi whats app qr code