अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी इवाना का 73 साल की उम्र में निधन
वाशिंगटन, 15 जुलाई। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली पत्नी और उनके तीन बच्चों की मां इवाना ट्रंप का 73 साल की आयु में निधन हो गया है। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल में इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘वह एक खूबसूरत गजब की महिला थी, जिसने एक बेहतरीन और प्रेरणादायक जीवन बिताया।’
चेक रिपब्लिक (वर्तमान) में पैदा हुईं इवाना ने 1977 में पूर्व राष्ट्रपति संग शादी के बंधन में बंधी थीं और इसके 15 साल बाद 1992 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इस जोड़ी के तीन बच्चे हैं- डोनाल्ड जूनियर, इवांका और एरिक ट्रंप। पुलिस का मानना है कि उनकी मृत्यु किसी दुर्घटना की वजह से हुई होगी। सूत्रों ने एक समाचार एजेंसी को बताया है कि इवाना न्यूयॉर्क सिटी में अपने घर पर सीढ़ियों के नीचे बेहोशी की हालत में पाई गई थीं और ऐसा माना जा रहा है कि वह सीढ़ियों से गिर गई होंगी।
- डोनाल्ड ट्रंप ने की तीन शादियां
फिलहाल 80 के दशक के दौरान न्यूयॉर्क के सबसे हाई-प्रोफाइल जोड़ों में से एक डोनाल्ड ट्रम्प और इवाना ट्रम्प ने 90 के दशक की शुरुआत में तलाक ले लिया था। जिसके बाद 1993 में डोनाल्ड ट्रंप ने अभिनेत्री मार्ला मेपल्स से शादी कर ली थी। ट्रंप की यह शादी लंबी नहीं चल सकी और साल 1999 में उन्होंने मार्ला मेपल्स से तलाक ले लिया, जिसके बाद साल 2005 डोनाल्ड ट्रम्प ने मेलानिया ट्रम्प से शादी की थी।